जोधपुर: भीषण सड़क हादसे में हुई 13 लोगों की मौत, दर्जनों घायल

जोधपुर: भीषण सड़क हादसे में हुई 13 लोगों की मौत, दर्जनों घायलबालेसर: जोधपुर के बालेसर के पास एक भीषण सड़क दुर्घटना में 13 की मौत हो गई है. अभी तक की जानकारी के अनुसार इस सड़क दुर्घटना में एक दर्जन से अधिक लोग घायल हो गए. खबर के मुताबिक बालेसर थाना क्षेत्र के ढाढणिया के पास एनएसआई 125 पर बस एवं बोलेरो में भीषण टक्कर हो गई. वहीं, इस दुर्घटना में 13 लोगों की मौत मौके पर ही हो गई. 

वहीं, जब दुर्घटना में मृत्यु एवं एक दर्जन घायल होने की सूचना पुलिस को मिली तो वह आनन-फानन मौके पर पहुंची. पुलिस ने घायलों को राजकीय अस्पताल बालेसर ले गई है. लोगों की मानें तो टक्कर इतनी भीषण है कि मरने वालों की संख्या बढ़ सकती हैं. साथ ही पुलिस, मृतक एवं घायलों के नामों की सूची बना रही है.

बता दें कि, गुरुवार को ही राजस्थान के जोबनेर क्षेत्र में सामने से आ रहे ट्रक के साथ एक जीप की भिड़ंत होने से सात लोगों की मौत हो गई थी. मारे गए लोगों में चार पुरुष और तीन महिलाएं शामिल थी. वहीं, दुर्घटना की सूचना मिलने के बाद तुरंत घटनास्थल पर पहुंची पुलिस ने क्षतिग्रस्त वाहनों से शवों को निकाला.

पुलिस अधिकारियों ने पुष्टि की थी कि यह परिवार असलपुर खतालियों की धानी से काजीपुरा जा रहा था, तभी यह दुर्घटना घटी. यह भिड़ंत भी इतनी जोरदार थी कि जीप का इंजन गाड़ी के प्रमुख भाग से छिटक कर कई मीटर दूर जा गिरा. यहां तक कि राज्य के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने मारे गए लोगों के प्रति शोक जताया था. 

Bureau Report

Be the first to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published.


*