जमुई: बिहार में इस समय 15 जिलों में बाढ़ को लेकर हाई अलर्ट है वहीं, कई जिलों में पानी का जलस्तर बढ़ने से लोग परेशान है. लेकिन फिर भी जगह-जगह पर फिर भी लोगों का अंधविश्वास देखने को मिल रहा है. इस तस्वीर में बाढ़ से बचने के लिए एक विशाल विषधर सांप पिछले 2 दिनों से भगवान शिव के मंदिर में छिपा है. सफेद रंग का 5 फुट वाले इस गेहुमन सांप के बारे में कहा जाता है कि यह काफी विषैला है. बावजूद इसके इस मंदिर में आने-जाने वाले लोग और पूजा पाठ करने वालों किसी को नुकसान नहीं पहुंचाया है.
हालांकि लोग सांप को नागदेवता मानकर पूजा अर्चना करने में लगे हैं. नालंदा जिले के रहुई प्रखंड के ईतासंग गांव का यह मंदिर सैकड़ों वर्ष पुराना है. इस मंदिर में भगवान शिव और उसके पीछे मां पार्वती की प्रतिमा है उसी मूर्ति के पीछे यह सांप पिछले 2 दिनों से छिपा है.
दरअसल यह इलाका भीषण बाढ़ की चपेट में आ चुका है और यह सांप बाढ़ से बचने के लिए मंदिर में शरण ले रखा है.
Bureau Report
Leave a Reply