होम और कार लोन वालों को मिलेगी खुशखबरी! RBI कर सकता है यह ऐलान

होम और कार लोन वालों को मिलेगी खुशखबरी! RBI कर सकता है यह ऐलाननईदिल्ली: अर्थव्यवस्था की सुस्ती दूर करने के लिए मोदी सरकार की तरफ से लगातार प्रयास किया जा रहा है. फेस्टिव सीजन भी शुरू हो चुका है, ऐसे में मार्केट में डिमांड बढ़ाने के लिए आरबीआई भी कुछ न कुछ फौरी इंतजाम कर सकता है. जानकारों की राय में मॉनिटरी पॉलिसी कमेटी की बैठक के बाद 4 अक्‍टूबर यानी कल RBI की तरफ से कोई बड़ा ऐलान किया जा सकता है. इस बार भी आरबीआई रेपो रेट में 25 बेसिस प्‍वाइंट की कटौती का ऐलान संभव है. आपको बता दें कि RBI के मॉनिटरी पॉलिसी कमेटी की बैठक 4 अक्‍टूबर को खत्‍म होगी.

ग्राहक को फायदा
रेपो रेट में कटौती से बाजार में डिमांड पैदा होगी. लोन सस्‍ते हो जाएंगे, खासकर होम, कार और कंज्‍यूमर लोन पर असर देखने को मिलेगा. लोग फिर से खरीदारी पर फोकस करेंगे. जानकारों का कहना है कि डिमांड पैदा करके ही सरकार इकोनॉमी को बूस्‍ट कर सकती है.

4 बैठकों में हर बार घटे रेट
मौजूदा कारोबारी साल में RBI के MPC की 4 बैठकों में हर बार रेट कट करने का ऐलान हुआ है. उम्मीद है कि इस बार भी रेपो रेट में कटौती हो. पिछली बार रेपो रेट में 35 बेसिस प्वाइंट की कटौती की गई थी.

1.10% गिरा रेट

समाचार एजेंसी रॉयटर्स के अनुसार इस कारोबारी साल में अब तक रेपो रेट में 1.10 फीसदी कटौती हुई है. वर्तमान में रेपो रेट 5.40 प्रतिशत है. अगर RBI इसमें और कमी करेगा तो यह 25 बेसिस प्‍वाइंट कम होकर 5.15 फीसदी पर आ जाएगा.

5 प्रतिशत तक आने की उम्‍मीद

मार्केट एक्‍सपर्ट का कहना है कि RBI मार्केट में डिमांड बढ़ाने के लिए इस कारोबारी साल में Repo rate को घटाकर 5 फीसदी पर ले आएगा. संभव है कि RBI दिसंबर में होने वाली MPC की बैठक में एक और कटौती करे.

सरकार ने कॉरपोरेट टैक्‍स घटाया
केंद्र सरकार ने इकोनॉमी को बूस्‍ट करने के लिए हल में कॉरपोरेट टैक्‍स में कटौती की है. सरकार इसे घटाकर 22.5% पर ले आई थी.

Bureau Report
 
 
 

Be the first to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published.


*