इस्लामाबाद: कश्मीर से अनुच्छेद 370 हटाए जाने के बाद से इस मुद्दे को सबसे बड़े वैश्विक मंच संयुक्त राष्ट्र में उठाने में ‘नाकामयाब’ रहने वाले पाकिस्तान ने क्या UN में अपनी स्थानी प्रतिनिधि डॉ. मलीहा लोधी को बर्खास्त कर दिया है? यह सवाल जोर-शोर इसलिए से उठ रहा है, क्योंकि पाकिस्तान ने अब यूएन में मुनीर अकरम को अपना राजदूत नियुक्त किया है. कहा जा रहा है कि मलीहा लोधी को पाकिस्तान की तरफ से बर्खास्त किया गया है. इन अटकलों के तेज होने पर पाकिस्तान को जवाब देना पड़ा है.
पाकिस्तान के विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता डॉ. मोहम्मद फैजल ने इस बात से इनकार किया कि डॉ. मलीहा लोधी को बर्खास्त किया गया है. डॉ. मोहम्मद फैजल ने ट्वीट कर कहा कि डॉ. लोधी ने “अपना कार्यकाल पूरा किया” है.
डॉ. फैजल ने कहा, ”इस बात में कोई सच्चाई नहीं है कि डॉ. मलीहा लोधी को किसी भी कारण से हटाया गया था.” मलीहा लोधी लगभग साढ़े चार साल तक यूएन में पाकिस्तान की राजदूत रहीं.
Leave a Reply