रोहतांग में बर्फबारी के चलते लगभग 30 से ज्यादा लोग फंसे, रेस्क्यू मिशन के लिए टीमें भेजी

रोहतांग में बर्फबारी के चलते लगभग 30 से ज्यादा लोग फंसे, रेस्क्यू मिशन के लिए टीमें भेजीमंडी: हिमाचल प्रदेश का जनजातीय जिला लाहौल स्पीति के बारालाचा पास पर ताजा बर्फबारी ने लाहौल स्पीति में कड़ाके की ठंड ला दी है. बर्फबारी के चलते रानी नल्लाह और रोहतांग पास के बीच मनाली-लेह हाईवे पर ट्राफिक प्रभावित हुआ है. यहां लगभग 30 से ज्यादा लोग फंसे हुए है. प्रशासन ने रेस्क्यू मिशन के लिए टीमें भेज दी है. केलोंग और मनाली रूट पर भी सभी बसों रोक दिया गया है.

वहीं दूसरी ओर मनाली ले नेशनल हाईवे पर यातायात को भी यह बर्फबारी प्रभावित कर रही है.

हालांकि मनाली लेह नेशनल हाईवे अभी यातायात के लिए खुला है लेकिन अगर इसी तरीके से बर्फबारी का दौर जारी रहा तो यातायात प्रभावित हो सकता है.

फिलहाल मनाली के रोहतांग पास और मनाली लेह मार्ग पर तंगलांग ला पास पर बर्फबारी जारी है. 

वहीं केंद्रीय डॉ जितेंद्र सिंह ने अपने ट्विटर अकाउंट से भारतीय सेना के जवानों के डांस का एक वीडियो शेयर किया. यह वीडियो महानवमी और दशहरे को समर्पित किया है. इस वीडियो में भारतीय सेना के जवान बर्फबारी में गरबा नृत्य कर रहे हैं.

डॉ जितेंद्र सिंह ने लिखा है, ‘भारतीय सेना के जवानों पर गर्व है जो जीरो डिग्री तापमान में भी गरबा करके नवरात्र मना रहे हैं. यही भावना तो भारत करो अजेय बनाती है…..कुछ बात है कि हस्ती मिटती नहीं हमारी….’

Bureau Report 

Be the first to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published.


*