#MeToo के तहत लगे आरोपों पर पहली बार अनु मलिक बोले- ‘मेरा दम घुट रहा है’

#MeToo के तहत लगे आरोपों पर पहली बार अनु मलिक बोले- 'मेरा दम घुट रहा है'नईदिल्ली: मीटू अभियान के तहत कई बॉलीवुड सितारों के नाम सामने आए और उन पर यौन उत्पीड़न के आरोप गले, जिसमें अनु मलिक  का नाम भी शामिल है. सोना महापात्रा और श्वेता पंडित ने पिछले साल उन पर गंभीर आरोप लगाया था, जिस कारण टीवी रियलिटी शो ‘इंडियन आइडल 10’ उन्हें बीच में ही छोड़ना पड़ गया था. इस मामले में अनु मलिक अब तक चुप्प थे, लेकिन गुरुवार को उन्होंने एक ट्वीट जरिए इस मामले में अपना एक बयान जारी करते हुए कहा, ‘यह एक वर्ष से अधिक हो गया है कि मुझ पर कुछ ऐसा आरोप लगाया गया है जिसे मैंने नहीं किया है.’ 

उन्होंने कहा, ‘मैं इस मामले में अब तक चुप रहा हूं क्योंकि मैं सच्चाई सामने आने तक का इंतजार कर रहा था, लेकिन मुझे एहसास हुआ कि इस मामले पर मेरी चुप्पी को मेरी कमजोरी के रूप में देखा जा रहा है. जब से मेरे खिलाफ झूठे और असत्यापित आरोप लगाए गए हैं, इसने न केवल मेरी प्रतिष्ठा को बर्बाद किया है, बल्कि मुझे और मेरे परिवार के मानसिक स्वास्थ्य को भी प्रभावित किया है. इसने हमें आघात पहुंचाया है, और मेरे करियर को कलंकित किया है. मैं खुद को असहाय महसूस कर रहा हूं, और दम घुट रहा है.’

उन्होंने आगे लिखा, यह शर्मनाक है… यह पहले क्यों नहीं बोला गया? जब मैं टेलीविजन पर वापस आ जाता हूं, तो ये आरोप फिर से क्यों शुरू हो जाते हैं, जो वर्तमान में मेरी आजीविका का एकमात्र स्रोत है. दो बेटियों के पिता होने के नाते, मैं उन कृत्यों को करने की कल्पना नहीं कर सकता, जो आरोप मुझ पर लगाए गए हैं. सोशल मीडिया पर लड़ाई लड़ना एक अंतहीन प्रक्रिया है, जिसके अंत में कोई नहीं जीतता. अगर यह जारी रहा, तो मेरे पास खुद को सुरक्षित रखने के लिए अदालतों के दरवाजे खटखटाने के अलावा कोई विकल्प नहीं होगा.’

अंत में अनु मलिक ने लिखा, ‘मैं अपने शुभचिंतकों का शुक्रिया अदा करना चाहूंगा जो इस अंधेरे दौर में मेरे और मेरे परिवार के साथ रहे. मुझे नहीं पता कि मैं और मेरे परिवार को और कितनी बदनामी सहनी पड़ेगी. कार्यक्रम चलते रहना चाहिए, लेकिन इस खुश चेहरे के पीछे, मैं दर्द में हूं। मैं एक ऐसी जगह पर हूं जहां अंधेरा है और न्याय मुझे चाहिए.’

Bureau Report

Be the first to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published.


*