अजित पवार ने विधायकों की हाजिरी की चिट्ठी का गलत इस्तेमाल किया, MLAs हमारे साथ हैं: NCP

अजित पवार ने विधायकों की हाजिरी की चिट्ठी का गलत इस्तेमाल किया, MLAs हमारे साथ हैं: NCPमुंबई: एनसीपी नेता नवाब मलिक ने दावा किया है कि अजित पवार ने पार्टी विधायकों की हाजिरी की चिट्ठी का इस्तेमाल किया है. उन्होंने दावा किया कि राजभवन जाने वाले कई विधायक पार्टी के साथ है. 

नवाब मलिक ने कहा कि हमने हाजिरी के लिए विधायकों के हस्ताक्षर लिए थे जिसका गलत इस्तेमाल शपथ ग्रहण समारोह के लिए किया गया. नवाब मलिक ने दावा किया कि सारे विधायक पार्टी के साथ खड़ें हैं. उन्होंने कहा, ‘यह धोखे से बनाई गई सरकार है और यह विधानसभा के फ्लोर पर हारेगी. सारे विधायक हमारे साथ हैं. ‘

बता दें महाराष्ट्र में नाटकीय घटनाक्रम के तहत राज्यपाल बी.एस. कोश्यारी ने शनिवार सुबह बीजेपी नेता देवेंद्र फडणवीस को राज्य के मुख्यमंत्री और एनसीपी नेता अजीत पवार को उप मुख्यमंत्री पद की शपथ दिलाई.  दोनों नेताओं ने शनिवार सुबह लगभग आठ बजे राजभवन में एक कार्यक्रम में शपथ ली. इस दौरान बीजेपी और एनसीपी के नेताओं के साथ-साथ अन्य सरकारी अधिकारी मौजूद थे. 

सरकार बनने के बाद शरद पवार ने ट्वीट कर यह कहा कि अजित पवार का बीजेपी को समर्थन देने का फैसला उनका निजी फैसला है. शरद पवार ने कहा, ‘अजित पवार का बीजेपी को सरकार बनाने के लिए समर्थन देने का फैसला उनका निजी फैसला है, राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी का इससे कोई संबंध नहीं है. हम यह कहना चाहते हैं कि हम उनके इस फैसले का न तो समर्थन करते हैं और न ही सहमति देते हैं.’ 

Bureau Report

Be the first to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published.


*