UP: प्याज के बाद अब लोगों पर रसोई गैस की ‘मार’, दामों में 13.20 रुपये की बढ़ोत्तरी

UP: प्याज के बाद अब लोगों पर रसोई गैस की 'मार', दामों में 13.20 रुपये की बढ़ोत्तरीलखनऊ: देशभर में प्याज की कीमतें आसमान छू रही हैं और इससे आम आदमी की थाली का जायका बिगड़ गया है. इन सबके बीच उत्तर प्रदेश के लोगों के लिए एक और झटका देने वाली खबर आई है. यूपी में रसोई गैस के दाम में 13.20 रुपये का इजाफा हुआ है. इसी के साथ अब रसोई गैस के 14.2 किलो  के सिलेंडर का दाम अब बढ़कर 730 रुपये पहुंच गया है. वहीं, कॉमर्शियल सिलेंडर के दामों में भी 7.30 रुपये का इजाफा हुआ है. अब 19 किलो का सिलेंडर 1295.50 रुपये का मिलेगा. इसी के साथ 5 किलो का छोटा सिलेंडर 5.41 रुपये महंगा हो गया है. छोटे सिलेंडर का दाम 269 रुपये हो गया है.

गौरतलब है कि बीते 4 महीने में रसोई गैस के दामों में 118 रुपये का इजाफा हुआ है. इस इजाफे से लोगों की रसोई का स्वाद बिगड़ता नजर आ रहा है. प्याज और लहसुन जैसी सब्जियों के भाव पहले से ही आसमान छू रहे हैं. इन सबके बीच रसोई गैस के दामों में हुई बढ़ोत्तरी से लोगों की जेब पर बोझ और बढ़ गया है. कानपुर के किदवई नगर की रहने वाली रश्मि त्रिपाठी का कहना है कि प्याज और लहसुन की कीमतों में आए भारी उछाल से ये पहले ही रसोई की थाली से दूर हो गए हैं. अब रसोई गैस के दामों में हुई बढ़ोत्तरी मध्यवर्गीय परिवार के लिए एक बोझ की तरह है. सरकार लगातार गैस महंगी कर रही है.

Bureau Report

Be the first to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published.


*