BJP सांसद का दावा, ‘40000 करोड़ केंद्र को देने के लिए फडणवीस बने थे 80 घंटे के लिए CM’

BJP सांसद का दावा, '40000 करोड़ केंद्र को देने के लिए फडणवीस बने थे 80 घंटे के लिए CM'मुंबई: बीजेपी नेता और पूर्व केंद्रीय मंत्री अनंत कुमार हेगड़े के एक बयान ने महाराष्ट्र की राजनीति में भूचाल ला दिया है. हेगड़े ने देवेंद्र फडणवीस के 80 घंटे के लिए सीएम बनने को लेकर एक अलग ही दावा किया है. उनका कहना है कि केंद्र सरकार का 40 हजार करोड़ बचान के लिए फडणवीस ने सीएम पद की शपथ ली थी. 

उत्तर कन्नड़ में बोलते हुए अनंत हेगड़े ने कहा, ‘आप सब जानते हैं हमारा आदमी महाराष्ट्र में 80 घंटों के लिए मुख्यमंत्री बना उसके बाद फडणवीस ने इस्तीफा दे दिया. उन्होंने यह ड्रामा क्यों किया? क्या वह नहीं जानते थे कि उनके पास बहुमत नहीं है, फिर भी वह मुख्यमंत्री बने. यह वह सवाल है जो हर कोई पूछ रहा है. 

अनंत कुमार हेगड़े ने आगे कहा, ‘मुख्यमंत्री के नियंत्रण में केंद्र के 40 हजार करोड़ रुपये थे. वह जानते थे कि यदि कांग्रेस-एनसीपी और शिवसेना की सरकार सत्ता में आ जाती है तो वे विकास के बजाए रकम का दुरुपयोग करेंगे. इस वजह से यह पूरा ड्रामा करने का फैसला लिया गया. फडणवीस मुख्यमंत्री बने और 15 घंटे में केंद्र को 40 हजार करोड़ रुपये वापस कर दिए गए.’

फडणवीस ने हेगड़े के दावे को किया खारिज
देवेंद्र फडणवीस ने हेगड़े के बयान को सिरे से खारिज कर दिया है. पूर्व मुख्यमंत्री फडणवीस ने कहा, ‘यह बयान गलत है मैं इसे सिरे से नकारता हूं, बुलेट ट्रेन केंद्र के सहायता से तैयार हो रही है इसमें महाराष्ट्र सरकार की भूमिका सिर्फ भूमि अधिग्रहण तक सीमित है.’

न केंद्र ने महाराष्ट्र से कोई पैसा मांग न केंद्र को महाराष्ट्र. मेरे मुख्यमंत्री रहते या कार्यवाहक मुख्यमंत्री लेते ऐसा कोई फैसला मैंने नहीं लिया है. सरकार का वित्त विभाग करे इसकी जांच करके इसका सच जनता के सामने लाए. 

वहीं शिवसेना सांसद संजय राउत ने इस मामले पर फडणवीस पर निशाना साधा है. राउत ने ट्वीट कर कहा, ‘BJP सांसद अनंत कुमार हेगड़े ने कहा है कि 80 घंटे के लिए मुख्यमंत्री बनकर देवेंद्र फडणवीस ने महाराष्ट्र के 40,000 करोड़ रुपये को केंद्र को दे दिया? यह महाराष्ट्र के साथ गद्दारी है.’

Bureau Report

Be the first to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published.


*