उन्नाव रेप केस: पीड़िता के भाई ने कहा, ‘आरोपियों को इस दुनिया में रहने का कोई हक नहीं’

उन्नाव रेप केस: पीड़िता के भाई ने कहा, 'आरोपियों को इस दुनिया में रहने का कोई हक नहीं'नईदिल्ली: उन्नाव रेप पीड़िता के भाई ने कहा है कि इस मामले के आरोपियों को दुनिया में रहने का कोई हक नहीं है. पीड़िता के भाई ने कहा कि मुझे अब कुछ नहीं कहना है कि मैं इस सिर्फ इतना कहना चाहता हूं कि पांचों आरोपियों को मौत की सजा होनी चाहिए, इससे कम कुछ नहीं. 

वहीं पीड़िता के पिता ने कहा है कि इस मामले में दोषियों को वैसी ही सजा मिले जैसी सजा हैदाराबाद गैंगरेप केस के आरोपियों को मिली थी. बता दें शुक्रवार तड़के हैदराबाद गैंगरेप के सभी चार आरोपियों को तेलंगाना पुलिस ने एक एनकाउंटर में मार गिराया था. 

बता दें उन्नाव में आग के हवाले की गई दुष्कर्म पीड़िता की शुक्रवार रात दिल्ली के सफदरजंग अस्पताल में मौत हो गई. करीब 90 फीसदी झुलस चुकी पीड़िता को गुरुवार को एअरबस से दिल्ली के सफदरजंग अस्पताल लाया गया था. अस्पताल की ओर से बताया गया कि शुक्रवार (6 दिसंबर) को रात 11:40 बजे पीड़िता ने आखिरी सांस ली. 

पीड़िता को शुक्रवार रात को 11:10 बजे कार्डियक अरेस्ट आया, जिसके बाद डॉक्टरों की टीम उसे संभालने में जुट गए, लेकिन जान नहीं बचाई जा सकी. पीड़िता ने शुक्रवार सुबह में डॉक्टर से पूछा था कि क्या मैं बच जाऊंगी?’ उसने अपने भाई से कहा था कि अगर उसकी मौत हो जाती है तो दोषियों को नहीं छोड़ना.

ज्ञात हो कि उन्नाव के बिहार थानाक्षेत्र के अंतर्गत आने वाले एक गांव की युवती के साथ दुष्कर्म हुआ था. इसके बाद दो नामजद आरोपियों को गिरफ्तार कर जेल भेजा गया था. युवती इसी मामले की पैरवी के लिए गुरुवार को रायबरेली जा रही थी. गुरुवार तड़के करीब चार बजे पीड़िता रायबरेली जाने के लिए ट्रेन पकड़ने बैसवारा स्टेशन के लिए निकली थी, तभी गांव के बाहर खेत में दोनों आरोपी व उनके तीन साथियों ने उसके ऊपर पेट्रोल डालकर आग लगा दी.

 

Bureau Report

 

Be the first to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published.


*