बीजेपी के पास वर्तमान में 105 विधायक है, जिसमें एक निर्दलीय विधायक भी शामिल है. कांग्रेस की आंख भी नतीजों पर टिकी है, क्योंकि इसके नेता जनता दल-सेक्युलर (जद-सेक्युलर) के साथ फिर से गठजोड़ का संकेत दे रहे हैं. कांग्रेस नेता बी.के.हरिप्रसाद ने कहा कि नतीजों से बहुत सी चीजें बदल जाएंगी.
येदियुरप्पा के सत्ता में आने से पहले कांग्रेस-जेडीएस की सरकार कांग्रेस के 14 व जेडीएस के तीन विधायकों के इस्तीफे से गिर गई थी. सभी बागी विधायकों को पूर्व विधानसभा अध्यक्ष ने अयोग्य करार दे दिया. अब 15 सीटों पर उपचुनाव कराए गए हैं. दो सीटों के लिए हाईकोर्ट में मुकदमा चल रहा है.
कांग्रेस नेता डीके शिवकुमार ने कहा- हमें जनादेश को मानना होगा. हम हार स्वीकार करते हैं.
बीजेपी 12 सीटों पर, कांग्रेस 2 सीटों और निर्दलीय उम्मीदवार 1 सीट पर आगे.
रुझानों में बीजेपी को भारी बढ़त. 10 सीटों पर आगे. कांग्रेस और जेडीएस 2-2 सीटों पर आगे. एक सीट पर निर्दलीय आगे.
चुनाव आयोग की वेबसाइट के मुतचाबिक 15 में से 11 सीटों के रुझान आए. 6 पर बीजेपी, 2 पर कांग्रेस, 2 पर जेडीएस तो 1 पर निर्दलीय आगे.
चुनाव आयोग की वेबसाइट के मुताबिक बीजेपी और कांग्रेस 2-2 सीटों पर आगे चल रही है जबकि जेडीएस 1 सीट पर आगे चल रही है.
शिवाजीनगर विधानसभा क्षेत्र में कांग्रेस के रिजवान अरशद आगे चल रहे हैं.
शुरुआती रुझानों के मुताबिक कांग्रेस और बीजेपी एक-एक सीट पर आगे.
कर्नाटक की 15 विधानसभा सीटों के लिए वोटों की गिनती जारी.
अठानी, कगवाड़, गोकक, येलापुर, हिरेकेरूर, रानीबेन्नूर, विजयनगर, चिकबेलापुर, के.आर. पुरा, यशवंतपुरा, महालक्ष्मी लेआउट, शिवाजीनगर, होसाकोटे, के.आर. पेटे, हुनसूर सीटों पर हुए उपचुनाव के लिए आज वोटों की गिनती.
Bureau Report
Leave a Reply