जोधपुर: बाल संरक्षण आयोग की अध्यक्ष संगीता बेनीवाल ने जोधपुर के राजकीय बालिका गृह का औचक निरीक्षण किया. इस दौरान संगीता बेनीवाल ने बालिका गृह की बच्चियों से बात की तो चौंकाने वाले खुलासे हुए.
बच्चियों ने आरोप लगाया कि बालिका गृह की अधीक्षक असमां पीरजादा, वहां रहने वाली बालिकाओं के कपड़े उतरवाकर उनपर अभद्र फब्तियां कसती थी. यही नहीं प्रीरियड्स के दौरान जब बच्चियां सेनेट्री नेपकिन मांगती थी तो नेपकिन देने के बजाय उनसे अभद्रता की जाती थी.
इतना ही नहीं, बच्चियों ने संगीता बेनीवाल को बताया कि अनजान लोगों को भामाशाह के नाम पर बालिका गृह में प्रवेश दिया जाता है. लड़कियों को उनसे मिलने पर मजबूर किया जाता है. ऐसा नहीं करने पर मारपीट की जाती है. खाने को लेकर मिली शिकायत के बाद संगीता बेनीवाल ने रसोई की जांच की तो वहां से सूखी रोटियां मिली. बच्चियों की शिकायत के बाद बालिका गृह की अधीक्षक और 2 केयर टेकर को निलंबित कर दिया गया है।
Bureau Report
Leave a Reply