CAA Protest : दिल्‍ली मेट्रो पर इस वक्‍त की बड़ी खबर, एक के बाद एक बंद किए गए हैं 15 स्‍टेशन

CAA Protest : दिल्‍ली मेट्रो पर इस वक्‍त की बड़ी खबर, एक के बाद एक बंद किए गए हैं 15 स्‍टेशननईदिल्‍ली: दिल्‍ली मेट्रो में सफर करने वाले यात्रियों के लिए जरूरी खबर है. नागरिकता कानून में हुए संशोधन के खिलाफ दिल्‍ली में अलग-अलग जगहों पर हो रहे विरोध-प्रदर्शनों की आशंका के मद्देनजर पहले 8 स्‍टेशनों को बंद रखने का फैसला लिया गया, जिसके बाद 6 और उसके बाद एक अन्‍य स्‍टेशन को भी बंद कर द‍िया गया. यानि मेट्रो में सफर करने वाले यात्री इन स्‍टेशनों से मेट्रो ट्रेन की यात्रा नहीं कर पाएंगे.

दिल्‍ली मेट्रो रेल कार्पोरेशन द्वारा जारी सिक्‍योरिटी अपडेट के मुताबिक, जामिया मिलिया इस्लामिया, जसोला विहार, शाहीन बाग और मुनिरका स्‍टेशनों के प्रवेश और निकास द्वार बंद रहेंगे. इन स्टेशनों पर ट्रेनें नहीं रुकेंगी. 

वहीं, लाल किला, जामा मस्जिद, चांदनी चौक और विश्वविद्यालय मेट्रो स्‍टेशन के प्रवेश और निकास द्वार बंद रखे गए हैं. इन स्टेशनों पर भी ट्रेनें नहीं रुकेंगी.

पटेल चौक, लोक कल्याण मार्ग, उद्योग भवन, आईटीओ, प्रगति मैदान और खान मार्किट मेट्रो स्‍टेशन के प्रवेश और निकास द्वार बंद कर दिए गए हैं. इन स्टेशनों पर भी ट्रेनें नहीं रुकेंगी.

इसके बाद केंद्रीय सचिवालय मेट्रो स्‍टेशन के प्रवेश और निकास द्वार भी बंद कर दिए गए. हालांकि, इस स्टेशन पर इंटरचेंज सुविधा यात्रियों को मिलती रहेगी. 

Be the first to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published.


*