‘लौंग लाची’ सॉन्ग ने रच दिया इतिहास, YouTube पर बटोर लिए 1-बिलियन व्यूज

'लौंग लाची' सॉन्ग ने रच दिया इतिहास, YouTube पर बटोर लिए 1-बिलियन व्यूजनईदिल्ली: फेमस पंजाबी सॉन्ग ‘लौंग लाची’ वीडियो प्लेटफॉर्म यूट्यूब पर शुक्रवार को एक बिलियन व्यू तक पहुंचने वाला पहला भारतीय गाना बन गया. दो साल से भी कम समय में इसी नाम की पंजाबी फिल्म के गीत ‘लौंग लाची’ ने यूट्यूब पर 1 बिलियन व्यूज बटोर लिए हैं. 21 फरवरी 2018 को गाने का यह वीडियो ‘टी-सीरीज अपना पंजाबी’ यूट्यूब चैनल पर रिलीज किया गया था.

पंजाबी फिल्म ‘लौंग लाची’ का यह टाइटल ट्रैक पिछले साल फरवरी माह में रिलीज हुआ था. बेहद लोकप्रिय गीत में एमी विर्क, नीरू बाजवा और अंबरदीप पर फिल्माया गया है. गाने का म्यूजिक गुरमीत सिंह ने दिया है और इसे फेमस सिंगर मन्नत नूर ने गाया है. वहीं, लिरिक्स हरमनजीत ने लिखे हैं.

इस गीत की ऐसी पॉपुलैरिटी है कि इसके हिंदी वर्जन को बॉलीवुड स्टार कार्तिक आर्यन और कृति सेनन स्टारर फिल्म ‘लुका-छिपी’ में फिल्माया गया था, जो इस साल की शुरुआत में रिलीज़ हुई थी.

दरअसल, यूट्यूब पर कुछ ही गाने ऐसे हैं जिन्होंने अपने गीत, संगीत और बोल के साथ सामूहिक रूप से 1 बिलियन व्यू काउंट हासिल किया है. लेकिन यह एकमात्र भारतीय गाना है जिसने यह रिकॉर्ड बनाया है.

Bureau Report

Be the first to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published.


*