नईदिल्ली: हिन्दी सिनेमा जगत में अपनी गायकी से सबको मदहोश करने वाले मोहम्मद रफी का आज (24 दिसंबर) जन्मदिन है. इंडस्ट्री में रफी के नाम से मशहूर रफी साहब का जन्म 24 दिसंबर 1924 को अमृतसर के पास कोटला सुल्तान सिंह में हुआ था. दिलीप कुमार से लेकर भारत भूषण और देवानंद से लेकर धर्मेंद्र और राजेश खन्ना तक रफी सभी की आवाज बन चुके थे. उन्होंने दिल के झरोखे में तुझको बिठाके…, चाहूंगा मैं तुझे सांझ सवेरे…, आज मौसम बड़ा बेइमान है…, बहारों फूल बरसाओ.., दिल पुकारे आरे आरे… जैसे सुपरहिट गाने बॉलीवुड को दिए.
फकीर का पीछा किया करते थे रफी
रफी को शहंशाह-ए-तरन्नुम भी कहा जाता था. रफी के परिवार का संगीत से कोई नाता नहीं था. रफी के भाई की नाई की दुकान थी, रफी का काफी वक्त वहीं गुजरता था.कहा जाता है कि रफी जब सात साल के थे तो वे अपने बड़े भाई की दुकान से होकर गुजरने वाले फकीर का पीछा किया करते थे, जो वहां से गाते हुए गुजरता था. रफी को उस फकीर की आवाज की नकल करना बहुत अच्छा लगता था. रफी गाने लगे और लोगों को उनकी आवाज पसंद आने लगी. इससे रफी आसपास के इलाके में फेमस हो गए. संगीत के प्रति रुचि देखकर उनके बड़े भाई ने उन्हें उस्ताद अब्दुल वाहिद खान के पास संगीत सीखने भेजा.
ऐसे मिला पहला ब्रेक
एक बार आकाशवाणी लाहौर में कुंदन लाल सहगल परफॉर्म करने आए थे. उन्हें सुनने के लिए मोहम्मद रफी और उनके भाई पहुंचे थे. बिजली गुल हो जाने के वजह से सहगल ने गाने से मना कर दिया. रफी के बड़े भाई ने आयोजकों से निवेदन किया कि उनके भाई को गाने का मौका दिया जाए. उनको अनुमति मिल गई. वहां मशहूर संगीतकार श्याम सुंदर भी थे, जिन्होंने रफी को सुना और गाने का मौका दिया.
ये था पहला गाना
मोहम्मद रफी का पहला गाना एक पंजाबी फिल्म ‘गुल बलोच’ के लिए था, जिसे उन्होंने श्याम सुंदर के निर्देशन में 1944 में गाया. इसके बाद रफी ने बम्बई आने का फैसला किया. उन्हें संगीतकार नौशाद ने ‘पहले आप’ नाम की फिल्म में गाने का मौका दिया था.
इस गाने से मिली पहचान
संगीतकार नौशाद के गीत तेरा खिलौना टूटा (फ़िल्म अनमोल घड़ी) से रफ़ी को पहचान मिली.
लता से हो गया था इस बात पर विवाद
मोहम्मद रफी बहुत ही हंसमुख और दरियादिल थे. उन्होंने बहुत सी फिल्मों में गीत बिना पैसे लिए गाने. लक्ष्मीकांत-प्यारेलाल की जोड़ी के लिए उन्होंने कम पैसों में गाना गाया. गाने की रॉयल्टी को लेकर लता मंगेशकर से भी उनका विवाद हो गया था. उस समय लता जी का कहना था कि गाने गाने के बाद भी उन गानों से होने वाली आमदनी का एक अंश (रॉयल्टी) गायकों तथा गायिकाओं को मिलना चाहिए. रफी साहब इसके खिलाफ थे और उनका कहना था कि एक बार गाने रिकॉर्ड हो गए और गायक-गायिकाओं को उनकी फीस का भुगतान कर दिया गया हो तो उनको और पैसों की आशा नहीं करनी चाहिए. इस बात को लेकर दोनों के बीच मनमुटाव हो गया था. लता ने रफी के साथ सेट पर गाने से मना कर दिया और बरसों तक दोनों का कोई युगल गीत नहीं आया. बाद में नरगिस के कहने पर ही दोनों ने साथ गाना चालू किया और ‘ज्वैल थीफ’ फ़िल्म में दिल पुकारे… गाना गाया.
शर्मीले स्वभाव के थे रफी
मोहम्मद रफ़ी एक बहुत ही शर्मीले स्वभाव के आदमी थे. आजादी के समय विभाजन के दौरान उन्होंने भारत में रहना पसंद किया. उन्होंने बेगम विक़लिस से शादी की. उनके सात बच्चे हुए. 4 बेटे और 3 बेटियां.
Bureau Report
Leave a Reply