राहुल ने कहा- नए कानून नोटबंदी का दूसरा संस्करण, प्रियंका बोलीं- कांग्रेस को छोड़कर दूसरी पार्टियां सरकार से डर रहीं

राहुल ने कहा- नए कानून नोटबंदी का दूसरा संस्करण, प्रियंका बोलीं- कांग्रेस को छोड़कर दूसरी पार्टियां सरकार से डर रहींनईदिल्ली: नागरिकता संशोधन कानून (सीएए) और नागरिकता रजिस्टर (एनआरसी) को लेकर कांग्रेस नेता राहुल और प्रियंका गांधी ने शनिवार को केंद्र सरकार पर निशाना साधा। राहुल ने सीएए को नोटबंदी का दूसरा चरण बताया। उन्होंने कहा कि इसमें सिर्फ गरीबों को दस्तावेज दिखाने को कहा जाएगा। उधर, कांग्रेस के 135वें स्थापना दिवस पर लखनऊ के पार्टी मुख्यालय में प्रियंका गांधी ने कहा कि सीएए और एनआरसी के विरोध में दूसरी पार्टियां कुछ नहीं कर रही हैं। हम किसी से डरने वाले नहीं हैं।

प्रियंका ने कार्यकर्ताओं से कहा, “जो देशभर में एनआरसी की चर्चा फैलाते हैं, आज कहते हैं कि इस पर कोई चर्चा ही नहीं हुई थी। ये देश आपको (सरकार) पहचान रहा है, आपकी कायरता को पहचान रहा है और आपके झूठों से ऊब चुका है। आज देशभक्ति के नाम पर लोगों को डराया जा रहा है। हमें किसानों की आवाज को उठानी होगी। हमें अहिंसा की दिशा में आगे बढ़ना होगा। हमें संगठन को मजबूत करने की जरूरत है। गांव-गांव और कस्बों में जाकर लोगों की समस्याएं सुननी होंगी और उन्हें हर संभव मदद देनी होगी।”

’15 उद्योगपतियों से कुछ नहीं मांगा जाएगा, सिर्फ गरीब लाइन में लगेगा’

राहुल ने दिल्ली में कहा कि सीएए और एनआरसी के जरिए मोदी सरकार गरीबों को एक बार फिर लाइन में खड़ा करना चाहती है। सरकार केवल अपने 15 उद्योगपति दोस्तों की मदद करना चाहती है। यह आम लोगों के लिए दोहरा झटका है, क्योंकि गरीबों से दस्तावेज दिखाने को कहा जाएगा। दूसरी तरफ, उद्योगपतियों से किसी दस्तावेज की मांग नहीं की जाएगी। यह असली मुद्दों से लोगों का ध्यान हटाने की कवायद है। यह नोटबंदी-2 है।

मोदी के वीडियो में ही डिटेंशन सेंटर की तस्वीरें: राहुल
इससे पहले राहुल ने एक वीडियो ट्वीट किया था जिसमें उन्होंने असम में बने डिटेंशन सेंटर की तस्वीरें पोस्ट की थीं। भाजपा की तरफ से उन्हें झूठा बताने पर राहुल गांधी ने कहा- मैंने एक वीडियो ट्वीट किया था, जिसमें नरेंद्र मोदी कह रहे थे कि देश में कोई डिटेंशन सेंटर नहीं है। इसी वीडियो में आप डिटेंशन सेंटर की तस्वीरें देख सकते हैं। अब तय कीजिए कि झूठ कौन बोल रहा है।

दोपहर को असम में राहुल की सभा
पार्टी के स्थापना दिवस के मौके पर सोनिया गांधी ने दिल्ली के पार्टी मुख्यालय में तिरंगा फहराया। इस मौके पर राहुल गांधी, पूर्व प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह, केसी वेणुगोपाल, अंबिका सोनी, एके एंटनी समेत अन्य नेता मौजूद थे। राहुल आज असम में सीएए-एनआरसी के मुद्दे पर सभा को संबोधित करेंगे।

Bureau Report

Be the first to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published.


*