नए साल पर सरकार को आर्थिक मोर्चे पर मिली बड़ी कामयाबी, GST को लेकर सामने आई ये बड़ी खुशखबरी

नए साल पर सरकार को आर्थिक मोर्चे पर मिली बड़ी कामयाबी, GST को लेकर सामने आई ये बड़ी खुशखबरीनईदिल्ली: नए साल के पहले दिन जीएसटी (GST) को लेकर सरकार के लिए अच्छी खबर सामने आई है. दिसंबर में जीएसटी कलेक्शन 1.3 लाख करोड़ हो गया है. इसमें 16 फीसदी की बढ़ोतरी हुई है. यह जानकारी बुधवार को सरकार ने दी है. आर्थिक सुस्ती के बीच यह एक राहत देने वाली खबर है.  इसमें केंद्रीय जीएसटी 19,962 करोड़ रुपए, राज्य का जीएसटी 26,792 करोड़ रुपए और इंटीग्रेटेड जीएसटी 48,099 करोड़ रुपए रहा. इसमें इंपोर्ट से जमा किए गए 21,295 करोड़ भी शामिल हैं. इसके अलावा उपकर से 8,331 करोड़ रुपए जमा किए गए जिसमें इम्पोर्ट के 847 करोड़ भी शामिल हैं.  

नवंबर में जीएसटी कलेक्शन कुल 1,03,492 करोड़ रुपए हुआ था, वहीं दिसंबर में ये कलेक्शन 1,03,184 करोड़ रुपये रहा है. इससे पहले अगस्त, सितंबर और अक्टूबर में जीएसटी कलेक्शन 1 लाख करोड़ रुपये के नीचे रहा था.

Bureau Report

Be the first to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published.


*