नईदिल्ली: ईरान और अमेरिका के बीच बढ़ते टेंशन को देखते हुए भारतीय विदेश मंत्रालय ने कहा है कि युद्धपोत INS त्रिखंड ओमान की खाड़ी में तैनात है. जरूरत पड़ी तो इराक से भारतीयों को INS त्रिखंड से रेस्क्यू किया जाएगा. आपको बता दें कि पिछले शुक्रवार को बगदाद अंतर्राष्ट्रीय हवाईअड्डे पर अमेरिकी हवाई हमले में ईरान के शीर्ष सैन्य कमांडर कासिम सुलेमानी की मौत होने के बाद ईरान द्वारा इराक में अमेरिकी सैन्य ठिकानों पर मिसाइल हमले किए गया हैं. इससे खाड़ी देशों में बढ़ते तनाव को देखते हुए केंद्र सरकार ने इराक जाने वाले यात्रियों के लिए बुधवार को दिशा-निर्देश जारी कर दिए हैं.
दरअसल, मध्य इराक में बुधवार सुबह (स्थानीय समयानुसार) अल असद एयरबेस पर कम से कम दर्जन भर से अधिक रॉकेटों से हमले किए गए, जहां कई अमेरिकी सैनिक तैनात हैं. यह ईरान द्वारा पहली बार किया गया जवाबी हमला था. गौरतलब है कि पिछले सप्ताह अमेरिकी ड्रोन हमले में ईरानी कुद्स फोर्स के कमांडर जनरल कासिम सुलमानी मारे गए थे, जिसके बाद से अमेरिका और ईरान के रिश्तों में तल्खी बढ़ गई है.
Bureau Report
Leave a Reply