नईदिल्ली: बॉलीवुड के दिग्गज अभिनेता अजय देवगन की मोस्ट अवेटेड फिल्म ‘तानाजी: द अनसंग वॉरियर’आज (10 जनवरी) को सिनेमाघरों में रिलीज हो गई है. इस फिल्म में उनके साथ उनकी वाइफ काजोल भी काफी सालों बाद पर्दे साथ में नजर आ रही हैं. फिल्म में जहां अजय देवगन ‘तानाजी’ और काजोल ‘तानाजी’ की पत्नी ‘सावित्री बाई’ की भूमिका में हैं, तो वहीं फिल्म में सैफ अली खान ‘उदय भान’ के एक दमदार किरदार में हैं. लंबे बाल और लंबी दाढ़ी के साथ इस फिल्म में सैफ एक अलग अंदाज में नजर आ रहे हैं.
वहीं, अब इस फिल्म को देखने बाद सैफ के बेटे तैमूर अली खान का रिएक्शन भी सामने आया है, जो काफी मजेदार है. हाल ही में मीडिया से बातचीत में सैफ ने बताया कि फिल्म ‘तानाजी: द अनसंग वॉरियर’ देखने के बाद तैमूर उन्हें ‘सरदार जी सरदार जी’ बोलकर पुकारने लगे. तैमूर का यह रिएक्शन इस लिए भी जायज है क्योंकि इस फिल्म उनके पापा सैफ के बाल और दाढ़ी दोनों ही काफी लंबे हैं. फिल्म ‘तानाजी: द अनसंग वॉरियर’ की कहानी की बात करें तो यह फिल्म 17वीं सदी पर आधारित एक वीर योद्धा की गाथा को व्यक्त करती है.
ओम राउत ने ‘तानाजी: द अनसंग वॉरियर’ से बॉलीवुड फिल्म निर्देशन में कदम रखने के साथ ही साबित कर दिया है कि वह एक अच्छी पीरियड फिल्म बना सकते हैं. फिल्म के एक-एक सीन पर ओम राउत ने बारीकी से काम किया है. यह फिल्म मराठाओं की शूरवीरता दिखाने में पूरी तरह कामयाब हुई है. बेशक, कई बार ऐतिहासिक फिल्में खासतौर पर युद्ध पर बनी फिल्में बोझिल और उबाऊ हो जाती हैं, लेकिन तानाजी देखकर आपको ऐसा नहीं लगेगा. बहुत दिनों बाद सैफ अली खान इतने बेहतरीन रोल में दिख रहे हैं. या यूं कहें कि वह बड़े पर्दे पर लंबे समय के बाद अपनी मजबूत एंट्री दर्ज करवा रहे हैं. यह उनके लिए किसी ‘विजय’ से कम नहीं है.
Bureau Report
Leave a Reply