नईदिल्ली: दिल्ली विधानसभा चुनाव 2020 के लिए दिल्ली के मुख्यमंत्री और आम आदमी पार्टी (आप) के राष्ट्रीय संयोजक अरविंद केजरीवाल का अभी तक नामांकन नहीं हो पाया है. नई दिल्ली सीट से पर्चा भरने जामनगर हाउस पहुंचे सीएम अरविंद केजरीवाल को लंबा इंतजार करना पड़ रहा है. सीएम केजरीवाल ने ट्वीट कर कहा है कि वे अपना नामांकन दाखिल करने के लिए इंतजार कर रहे हैं. उन्होंने ट्वीट किया, “पर्चा दाखिल करने का इंतजार कर रहा हूं, मेरा टोकन नंबर 45 है.
केजरीवाल परिवार के साथ नामांकन करने पहुंचे हैं. नई दिल्ली विधानसभा सीट पर बीजेपी ने सुनील यादव और कांग्रेस ने रोमेश सभरवाल को प्रत्याशी बनाया है. राजनीतिक गलियारे में चर्चा है कि बीजेपी और कांग्रेस ने सीएम केजरीवाल के खिलाफ किसी मजबूत नेता को प्रत्याशी नहीं बनाया है.
केजरीवाल तीसरी बार इस सीट पर जीतना चाहेंगे. वे इससे पहले 2013 में 53.46 प्रतिशत और 2015 में 64.34 प्रतिशत मत हासिल कर जीत हासिल कर चुके हैं. दिल्ली विधानसभा के चुनाव आठ फरवरी को होंगे और मतगणना 11 फरवरी को होगी.
केजरीवाल सोमवार को अपना नामांकन दाखिल करने वाले थे. हालांकि रोड शो में देरी के कारण उप जिलाधिकारी के कार्यालय पहुंचने में देरी होने पर उन्होंने अपना नामांकन स्थगित कर दिया था. नामांकन से पहले केजरीवाल ने रोड शो किया था और वे जामनगर हाउस में रिटर्निग ऑफिसर के पास निर्धारित समत अपराह्न तीन बजे तक नहीं पहुंच सके थे.
Bureau Report
Leave a Reply