श्रीनगर : केंद्रीय अल्पसंख्यक मामलों के मंत्री मुख्तार अब्बास नकवी बुधवार को श्रीनगर के लाल चौक गए और वहां के लोगों से कुछ समय तक बातचीत की. नकवी लाल चौक पर रुके और कुछ दुकानदारों व स्थानीय लोगों के साथ बातचीत करने लगे. उन्होंने लोगों से उन समस्याओं के बारे में पूछा, जिसका वे सामना कर रहे हैं.
नकवी ने कहा, “सकारात्मक माहौल है और सरकार लोगों के बीच संवाद स्थापित कर सकारात्मकता फैला रही है.” उन्होंने कहा, “हम परिवर्तन का एक मजबूत वातावरण बनाने के लिए काम कर रहे हैं.”
केंद्रीय अल्पसंख्यक कार्य मंत्री मुख्तार अब्बास नकवी ने कहा है कि कश्मीर को किसी की नजर लग गई थी, और भष्ट्राचार व कुव्यवस्था की वजह से केंद्र की योजना कश्मीर तक नही पहुंच रही थी, लेकिन अब सब कुछ बदल रहा है, केंद्र का पैसा पहुंच रहा है और विकास हो रहा है. श्रीनगर के हरवान में खंड विकास कार्यालय में मंगलवार को एक जनसभा को संबोधित करते हुए नकवी ने कहा, “कश्मीर के बारे में कहा गया है, ‘गर फिरदौस बर रूये जमी अस्त/हमी अस्तो हमी अस्तो हमी अस्तो’ (धरती पर अगर कहीं स्वर्ग है, तो यहीं है, यहीं है, यही है). इस ‘धरती के स्वर्ग’ को पिछले कई दशकों से भ्रष्टाचार की दीमक ने नुकसान पहुंचाया है, लेकिन अनुच्छेद 370 के खात्मे के बाद आज कश्मीर में विकास और विश्वास का मजबूत माहौल बना है.”
नकवी ने कहा, “अनुच्छेद 370 के खात्मे से कश्मीर के लोगों की आंखों में खुशी, जिंदगी में खुशहाली सुनिश्चित हुई है. अनुच्छेद 370 के खात्मे के बाद जम्मू-कश्मीर के 24 हजार युवाओं को रोजगार प्रदान किया गया है. सांबा तथा अवंतीपोरा में दो एम्स की स्थापना की जा रही है. पांच नए मेडिकल कॉलेज शुरू किए गए हैं तथा इनमें सीटों की संख्या बढ़ाकर 500 कर दी गई है. लगभग 7.50 लाख लोगों को विभिन्न पेंशन योजनाओं का लाभ मिला है.”
नकवी ने कहा, “आयुष्मान भारत योजना के तहत कश्मीर के लगभग 15 लाख लोगों को इसके दायरे में लाया गया है. प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि के तहत 8.20 लाख किसानों को लाभ प्रदान किया गया है. जन धन योजना का लाभ 23.26 लाख जरूरतमंदों को पहुंचाया गया है. लगभग 1.50 लाख छात्र-छात्राओं को विभिन्न स्कॉलरशिप्स दी गई हैं.”
दरअसल, नकवी ने मंगलवार को श्रीनगर के बाहरी इलाके में फकीर हुजरी इलाके का दौरा कर एक सभा को संबोधित किया था. उन्होंने सभा को बताया कि सरकार जम्मू एवं कश्मीर में रोजगार और शैक्षिक अवसरों के लिए काम कर रही है. नकवी ने यह भी घोषणा की कि अगले एक वर्ष में केंद्र शासित प्रदेश के छात्रों को एक लाख रुपये की छात्रवृत्ति दी जाएगी.
शनिवार से 36 केंद्रीय मंत्रियों का एक दल जम्मू-कश्मीर का दौरा कर रहा है. केंद्रीय गृह राज्य मंत्री जी. किशन रेड्डी बुधवार को गांदरबल में एक सार्वजनिक कार्यक्रम आयोजित करेंगे.
Bureau Report
Leave a Reply