कुल्लू: हिमाचल प्रदेश के दूर-दराज के गांवों में एंबुलेंस नहीं पहुंच पाने के कारण लोगों को आए दिन परेशानियों का सामना करना पड़ता है. ताजा मामला कुल्लू जिले के सैंज वैली का है. यहां गांव के लोगों ने एक गर्भवती महिला को कुर्सी पर बैठाकर करीब 30 किलो मीटर पैदल चल अस्पताल तक पहुंचाया.
समाचार एजेंसी एएनआई की खबर के मुताबिक, सैंज वैली के गदापरली एरिया के शाक्ती गांव में रविवार को गर्भवती महिला सुनीता देवी (27) को लेबर पेन हुआ. लेकिन आसपास में न तो कोई अच्छा अस्पताल है न ही यहां सड़कें हैं. ऐसे में महिला को समय पर शहर के अस्पताल पहुंचाना जरूरी था.
सुनीता के पति देवेंद्र कुमार और परिजन परेशान हो गए कि अस्पताल कैसे पहुंचा जाए. महिला के परिजनों ने गांव के लोगों की मदद ली. इसके बाद सुनीता को एक कुर्सी पर बैठाकर कुर्सी को लकड़ी-डंडों के सहारे बांधा गया. गांव वालों ने महिला को कुर्सी पर बैठाकर करीब 30 किलोमीटर की पैदल दूरी तय की.
महिला को शक्ति गांव से निहारनी तक पहुंचाया गया. इसके बाद उसे गाड़ी में बिठाकर सैंज स्थित अस्पताल पहुंचाया गया.
Bureau Report
Leave a Reply