CORONA VIRUS से पीड़ित इस बड़े एक्टर ने बताया- कैसा है उनका हाल

CORONA VIRUS से पीड़ित इस बड़े एक्टर ने बताया- कैसा है उनका हालनईदिल्ली: कोरोना वायरस का अब तक दुनियाभर में बहुत बुरा असर पड़ा है. कोरोना वायरस को लेकर हर तरफ हाहाकार मचा हुआ है. हाल ही में विश्व स्वास्थ्य संगठन (डब्ल्यूएचओ) ने कहा कि विश्व में अब तक नोवेल कोरोना वायरस के एक लाख से ज्यादा मामलों की पुष्टि हुई है. इस वायरस से 3 हजार से ज्यादा लोगों की मौत भी हुई है. कुछ दिन पहले हॉलीवुड के मशहूर एक्टर टॉम हैंक्स (Tom Hanks) ने अपने ट्विटर पर इस बात की जानकारी दी थी कि वह और उनकी पत्नी रीटा विल्सन (Rita Wilson) कोरोना वायरस से ग्रसित हैं. 

अब उन्होंने इस मामले में अपडेट देते हुए अपने ट्विटर पर एक पोस्ट किया है, जिसमें टॉम ने एक तस्‍वीर के साथ लिखा है, ‘रिटा विल्‍सन और मैं उन सभी का धन्‍यवाद करना चाहते हैं, जो हमारा खयाल रख रहे हैं. हमें COVID-19 संक्रमण हुआ है और हम आइसोलेशन में हैं ताकि हमसे यह संक्रमण नहीं फैले. ऐसे लोग हैं जिनके लिए यह एक बहुत गंभीर बीमारी हो सकती है. हम इसे एक-एक कर के लड़ ले रहे हैं. विशेषज्ञों की सलाह मानते हुए हम अपना और एक-दूसरे का ख्याल रख रहे हैं.’

बीते 12 मार्च को टॉम ने एक ट्वीट करते हुए लिखा था, ‘मैं और रीटा अभी ऑस्ट्रेलिया में हैं. हम लोग थोड़े थके हुए महसूस कर रहे थे, ऐसा लग रहा था जैसे हमें जुखाम हो गया है, जिसके कारण शरीर में काफी दर्द भी हो रहा था. थोड़ा बुखार भी था. चीजों को ठीक करने के लिए हमने कोरोना वायरल का टेस्ट करवाया, जो पॉजिटिव पाया गया. अब, हम क्या कर सकते हैं? चिकित्सा अधिकारियों के प्रोटोकॉल का हमें पालन करना ही पड़ेगा. हमारा टेस्ट किया जाएगा और लोगों के स्वास्थ्य के लिए और उनकी सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए हमें अलग किया जाएगा.’

Bureau Report

Be the first to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published.


*