पटना: कांग्रेस प्रवक्ता राजेश राठौड़ ने कहा है कि कोरोना वायरस की लड़ाई में और सतर्कता बरतने की जरूरत है. उन्होंने कहा कि अगर सरकार को जरूरत लगे तो वह लॉकडाउन को और आगे बढ़ाए.
राजेश राठौड़ ने कहा कि सामाजिक अलगाव के अलावा कोरोना वायरस से निपटने का कोई और दूसरा चारा नहीं हैं. उन्होंने कहा कि चाहे तबलीगी जमात के लोग हों या फिर सामान्य लोग, बाहर से आएं है उन्हें जांच कराना चाहिए.
कांग्रेस नेता ने कहा कि अगर कोई जांच कराने नहीं आता है तो पुलिस को सख्ती बरतनी चाहिए. बता दें कि कोरोना वायरस भारत में तेजी से अपने पांव पसार रहा है. देश में इससे पीड़ितों की संख्या में तेजी से इजाफ हो रहा है और यह आंकड़ा अब 4 हजार से उपर पहुंच चुका है.
हालांकि, बिहारवासियों के लिए राहत की बात यह है कि बीते 24 घंटे में एक भी कोरोना वायरस संक्रमित मामला राज्य में नहीं आया है. वहीं, इस बाबत राज्य स्वास्थ्य विभाग के प्रधान सचिव संजय कुमार ने कहा है कि बीते दो दिनों से एक भी रिपोर्ट पॉजिटिव नहीं आई है. बिहार में अब तक 32 पॉजिटिव मामले सामने आए हैं. जिसमें से एक की मौत हो गई है, जबकि नौ लोगों को इलाज के बाद छुट्टी दे दी गई है.
Bureau Report
Leave a Reply