‘घर बैठो और अराम करो,’ कपिल देव ने शोएब अख्तर को यूं लताड़ा

'घर बैठो और अराम करो,' कपिल देव ने शोएब अख्तर को यूं लताड़ानईदिल्ली: पाकिस्तान के पूर्व क्रिकेटर और तेज गेंदबाज शोएब अख्तर ने बुधवार को भारत और पाकिस्तान के बीच 3 मैचों की सीरीज का प्रस्ताव किया था, जिससे कोरोना वायरस पीड़ितों के लिए फंड जुटाने में मदद मिल सके. शोएब ने ये भी कहा था कि ये मैंचेज बंद दरवाजे में बिना दर्शकों की मौजूदगी के आयोजित किए जाएं. पूर्व क्रिकेटर के मुताबिक इसे टीवी पर दिखाया जाए, और चूंकि लोग अभी घर पर मौजूद हैं, ऐसे में इन मैचों को भारी तादात में लोग देख पाएंगे.

शोएब अख्तर के इस प्रस्ताव को टीम इंडिया के पूर्व कप्तान कपिल देव ने सिरे से खारिज कर दिया है. कपिल ने कहा है कि ये वक्त क्रिकेट को लेकर सोचने का नहीं है, बल्कि अभी लोगों की जिंदगी बचना बड़ी प्राथमिक्ता है. हांलाकि कपिल ने ये बात मानी कि शोएब ने किसी बुरी नीयत से ये बात नहीं कही है लेकिन अभी क्रिकेटर्स समेत किसी अन्य लोगों को घर से बाहर कदम रखने को नहीं कहा जा सकता है.

कपिल ने अपने बयान में कहा, “भारत को आज पैसे की जरूरत नहीं है, इसलिए अभी ऐसी सीरीज नहीं खेली जानी चाहिए, और हम अपने क्रिकेटर्स की जिंदगी को खतरे में क्यों डाले. अगर एक भी शख्स की जिंदगी पर खतरा पैदा होता है तो हम ऐसा क्यों करेंगे? ऐसी सलाह देने की कोई जरूरत नहीं है. अथॉरिटी हर मुमकिन कोशिश कर रही है ताकि लोग समझ सकें कि घर में रहना क्यों जरूरी है. ऐसी बातों को कहना आसान है, लेकिन इस तरह के इवेंट को आयोजित करना बेहद मुश्किल है. 

Bureau Report

Be the first to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published.


*