आसान शब्दों में समझें क्या हैं ई-ग्राम स्वराज ऐप और स्वामित्व योजना, कैसे मिलेगा फायदा

आसान शब्दों में समझें क्या हैं ई-ग्राम स्वराज ऐप और स्वामित्व योजना, कैसे मिलेगा फायदानईदिल्ली: आज पंचायती राज दिवस के मौके पर पीएम नरेंद्र मोदी ने देशभर के सरपंचों के साथ वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए संवाद किया. इस दौरान पीएम ने ई-ग्राम स्वराज पोर्टल और मोबाइल एप्लीकेशन लॉन्च किया. पीएम ने स्वामित्व योजना की भी शुरुआत की. आइए जानते हैं ग्राम वासियों को इनसे क्या फायदे मिलेंगे. 

ई-ग्राम स्वराज पोर्टल और ऐप
– भारत सरकार की पंचायत राज मंत्रालय द्वारा शुरू किए गए ई-ग्राम स्वराज वेबसाइट और मोबाइल एप्लीकेशन में भारत के ग्रामीण क्षेत्रों से जुड़ी सभी जानकारियां एक साथ मिलेंगी. 
– यहां ग्राम पंचायतों की प्रोफाइल, ग्राम पंचायतों के विकास के लिए प्लानिंग, बजट और उसकी एकाउंटिंग सहित अत्याधुनिक डैशबोर्ड मिलेगा. 
– ग्राम पंचायत की विकास योजना के लिए ये सिंगल प्लेटफॉर्म होगा. 
– इसके जरिए गांवों के लिए विकास योजना तैयार करना और लागू करना आसान

स्वामित्व योजना
– ‘स्वामित्व योजना’ गांवों में संपत्ति विवाद को खत्म करने का एक प्रयास है.
– इसके तहत देश के सभी गांवों में ड्रोन के माध्यम से गांव की हर संपत्ति की मैपिंग की जाएगी.
– इसके बाद गांव के लोगों को उस संपत्ति का मालिकाना प्रमाणपत्र दिया जाएगा.
– इससे शहरों की ही तरह गांवों में भी लोन ले सकते हैं.
– फिलहाल उत्तर प्रदेश, महाराष्ट्र, कर्नाटक, हरियाणा, मध्यप्रदेश और उत्तराखंड में इस योजना को प्रारंभिक तौर पर शुरू कर रहे हैं. 

ग्रामीण भारत को जानिए
– देश में कुल गांव- 6 लाख 40 हजार 867
– देश में कुल ग्राम पंचायत- करीब ढाई लाख
– गांवों की आबादी- 83 करोड़ 30 लाख 87 हजार 662
– कुल आबादी में गांवों का हिस्सा- 68.84 %
– महिला-पुरुष अनुपात- 947:1000
– साक्षरता- 69%
– महिला साक्षरता- 58.75%
– जनसंख्या वृद्धि दर- 12.2%
– सबसे बड़ी ग्रामीण आबादी वाले 3 राज्य- उत्तर प्रदेश, बिहार, प. बंगाल

Bureau Report

Be the first to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published.


*