Delhi Metro: सुरक्षा जांच में मिलेगी रियायत अगर आपके फोन में होगा ये App

Delhi Metro: सुरक्षा जांच में मिलेगी रियायत अगर आपके फोन में होगा ये Appनईदिल्ली: लॉकडाउन खुलने के बाद जनता को कोरोना वायरस संक्रमण से बचाने के लिए सभी एजेंसियां अपनी रणनीति तैयार कर रही हैं. ये लाजमी है कि हालात सामान्य होने के बाद ट्रांसपोर्ट के लिए दिल्ली मेट्रो भी खुलेगा. लेकिन इस बार इसकी सुरक्षा व्यवस्था में कई बदलाव किए जा रहे हैं. अगर आपके पास एक ऐप होगा तो आपको मेट्रो सुरक्षा जांच में मिल सकती है रियायत.

आरोग्य ऐप रखने वालों की नहीं होगी स्पर्श जांच 
राष्ट्रीय राजधानी क्षेत्र में मेट्रो नेटवर्क की सुरक्षा में तैनात इस अर्धसैनिक बल ने यात्रियों और कर्मचारियों की सुरक्षा के लिए एक योजना तैयार की है. इसके तहत अगर कोई यात्री मुंह में मास्क लगए और आरोग्य सेतु ऐप रखता हो तो उसे बिना स्पर्श जांच के एंट्री मिल सकती है. हालांकि इसके साथ ही उसके शरीर में कोई मेटल नहीं होना चाहिए. मिली जानकारी के अनुसार दिल्ली मेट्रो रेल कॉरपोरेशन (डीएमआरसी) और शहरी विकास मंत्रालय के परामर्श के बाद ही सीआईएसएफ की प्रस्तावित योजना को लागू किया जाएगा.

इन लोगों को नहीं मिलेगी मेट्रों में एंट्री
प्रस्ताव के अनुसार प्रत्येक स्टेशन में प्रवेश से पूर्व थर्मल जांच की जाएगी और खांसी, जुकाम जैसे फ्लू के लक्षणों के साथ ही जिनका शारीरिक तापमान सामान्य नहीं होगा, उन्हें प्रवेश की अनुमति नहीं दी जाएगी.

योजना में कहा गया है, ‘आरोग्य सेतु एप्लिकेशन से जारी ई-पास से कोविड-29 के लक्षण वाले संदिग्ध व्यक्तियों की पहचान उन्हें मेट्रो के उपयोग से रोका जा सकता है. मेट्रो परिसर में प्रवेश करने वाले हर व्यक्ति के लिए मास्क पहनना अनिवार्य होगा साथ ही हर प्रवेश बिंदु पर हैंडवाश और हैंड सैनिटाइजर की सुविधा उपलब्ध कराई जाएगी.’

जानकारों का कहना है कि मेट्रो के 160 से अधिक स्टेशनों की सुरक्षा के लिए लगभग 12,000 पुरुष और महिला कर्मियों को तैनात करने वाले इस बल की योजना के अनुसार रेल नेटवर्क की सेवाओं को चरणबद्ध तरीके से फिर से शुरू किया जा सकता है.

Bureau Report

Be the first to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published.


*