कोलकाता समेत पश्चिम बंगाल के कई जिलों में आया कालबैसाखी तूफान, सड़कों पर पानी ही पानी

कोलकाता समेत पश्चिम बंगाल के कई जिलों में आया कालबैसाखी तूफान, सड़कों पर पानी ही पानीकोलकाता: पश्चिम बंगाल के विभिन्न जिलों में आज सुबह कालबैसाखी तूफान ने अपना रौद्र रूप दिखाया. इस दौरान तूफान की रफ्तार 71 किलोमीटर प्रति घंटे की थी. 

कोलकाता में 42.6 मिलीमीटर बारिश हुई. अब आने वाले 10 तारीख तक काल बैसाखी का तूफान और भारी बारिश की संभावना पूरे पश्चिम बंगाल में की जा रही है.

खासतौर पर दक्षिण बंगाल के कई जिलों में भारी बारिश होने की संभावना है. आज भी कोलकाता में आंधी तूफान बारिश की संभावना है.

कोलकाता का तापमान आज सामान्य से 4 डिग्री नीचे जा चुका है यानी कि 21.6 डिग्री हो चुका है. दक्षिण बंगाल में काल बैसाखी का तूफान 30 से 50 किलोमीटर की गति से आने की संभावना है और साथ ही भारी बारिश की संभावना है.

वहीं पूर्वी और पश्चिमी मिदनापुर उत्तर व दक्षिण 24 परगना , हावड़ा , हुगली और कोलकाता में भी भारी बारिश की संभावना है. पूरे राज्य में रविवार तक भारी बारिश और तूफान की संभावना है. 

Bureau Report

Be the first to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published.


*