दिल्ली के स्वास्थ्य मंत्री का बयान, ‘हमें कोरोना के साथ रहना सीखना होगा’

दिल्ली के स्वास्थ्य मंत्री का बयान, 'हमें कोरोना के साथ रहना सीखना होगा'नईदिल्ली: कोरोना वायरस के लगातार बढ़ते मामलों ने केंद्र और राज्य सरकारों की चिंता बढ़ा दी है. इस बीच दिल्ली के स्वास्थ्य मंत्री सत्येंद्र जैन ने एक चौंकाने वाला बयान दिया है. उन्होंने कहा कि हमें कोरोना के साथ रहने की आदत डालनी होगी. 

सत्येंद्र जैन ने समाचार एजेंसी एएनआई से बातचीत में कहा कि दिल्ली में ही नहीं बल्कि पूरे देश में, संसार में कोरोना के केस लगातार बढ़ रहे हैं. ये समझना होगा कि कोरोना जो वायरस है वो कोई दो या तीन महीने का नहीं है ये काफी समय तक दुनिया में रहने वाला है. उन्होंने कहा कि हमें इसी के साथ साथ रहने के तौर-तरीके सीखने होंगे.

दिल्ली के स्वास्थ्य मंत्री सत्येंद्र जैन ने बताया कि 10 मई आधी रात तक दिल्ली में 310 नए COVID19 मामले दर्ज किए गए. राजधानी में पॉजिटिव मामलों की कुल संख्या अब 7233 हो गई है. उन्होंने कहा कि हमने सभी अस्पतालों को आदेश दिया है कि वे रोजाना मौतों के आंकड़ों के साथ रिपोर्ट प्रस्तुत करें.

ये हैं कोरोना संक्रमण के टॉप 5 राज्य

1. महाराष्ट्र में 22,171 मरीज, 832 मौत लोगों की मौत
2. गुजरात में 8194 मरीज, 493 लोगों की मौत
3. तमिलनाडु में 7204 मरीज, 47 लोगों की मौत
4. दिल्ली में 7233 मरीज, 73 लोगों की मौत
5. राजस्थान में 3814 मरीज, 107 लोगों की मौत

भारत में कोरोना के डराने वाले आंकड़े!
– 24 घंटे मे सबसे ज्यादा नए मरीज 
– 24 घंटे में 4213 लोग कोरोना पाज़िटिव 
– 24 घंटे में 97 लोगों की मौत 
– कुल 2206 लोगों की मौत 
– कुल मरीज 67152 

Bureau Report

Be the first to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published.


*