नईदिल्ली: आर्थिक पैकेज पर वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण आज एक बार फिर प्रेस कॉन्फ्रेंस करेंगी. शाम 4 बजे वित्त मंत्री आर्थिक पैकेज की दूसरी किस्त का ब्योरा देंगी. सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक आज कृषि, श्रम सुधार, ऑटोमोबाइल सेक्टर के लिए आज बड़े ऐलान किए जा सकते हैं.
आपको बता दें कि अर्थव्यवस्था को मजबूती देने के लिए वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने बुधवार को 15 घोषणाएं की थीं. जिसमें MSME’s के लिए बिना गारंटी के 3 लाख करोड़ का लोन देने का ऐलान किया गया. इससे 45 लाख MSME’s को भरपूर फायदा मिलने की उम्मीद है.
कोरोना संकट को देखते हुए सरकार ने TDS और TCS रेट घटाकर 25% कर दिया है. सरकार ने अपना खुद का बिजनेस करने वाले लोगों को तुरंत रिफंड देने का ऐलान किया है. इसके अलावा इनकम टैक्स रिटर्न भरने की आखिरी तारीख भी 31 जुलाई से बढ़ाकर 30 नवंबर कर दी गई है.
वित्त मंत्री ने बुधवार को आर्थिक पैकेज के पहली किश्त का ब्योरा देते हुए कहा था कि जिन लोगों की मासिक सैलरी 15 हजार रूपये से कम है उनका पीएफ जून, जुलाई, अगस्त में भी सरकार ही भरेगी. इसके साथ ही कंपनी मालिक का 12 पर्सेंट हिस्सा भी सरकार ही जमा करेगी. इसका फायदा देश के लाखों कर्मचारियों को होगा.
वहीं, कोरोना के खिलाफ लड़ाई के लिए पीएम केयर्स फंड से 3,100 करोड़ रूपये दिए गए हैं. वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने कहा- इनमें से 2 हजार करोड़ रुपये की राशि का इस्तेमाल वेंटिलेटरर्स खरीदने के लिए किया जाएगा.
Bureau Report
Leave a Reply