नईदिल्ली: देश में कोरोना संक्रमितों के मामले लगातार तेजी से बढ़ रहे हैं. भारत में कोरोना मरीजों की संख्या 1 लाख के करीब पहुंच गई है, जबकि मौत का आंकड़ा 3 हजार को भी पार कर गया है. स्वास्थ्य मंत्रालय के मुताबिक, बीते 24 घंटों में अब तक सबसे ज्यादा कोविड-19 के नए मामले सामने आए हैं.
स्वास्थ्य मंत्रालय की ओर से जारी आंकड़ों के मुताबिक, देश में अब तक कुल पॉजिटिव केस 96169 हैं. जिसमें 36,824 लोग ठीक (Recover) हो चुके हैं और 56316 एक्टिव मामले (जिनका इलाज चल रहा) है. कोविड-19 से अब तक देश में कुल 3,029 मौतें हो चुकी हैं. बीते 24 घंटों में देश में कोरोना वायरस के कुल 5,242 नए मामले सामने आए थे, इसके अलावा 157 मौतें भी दर्ज की गई थीं.
देश में कोरोना मरीजों के ठीक होने का प्रतिशत अन्य देशों की तुलना में अच्छा है. भारत में कोविड-19 मरीजों का रिकवरी रेट 38.29 प्रतिशत है.
दुनियाभर में कोरोना मरीजों की संख्या-
विश्वभर में कोरोना संक्रमितों का आंकड़ा 50 लाख के करीब पहुंच गया है. स्वास्थ्य मंत्रालय के मुताबिक, कोविड-19 मरीजों की संख्या 47,58,857 दर्ज की गई है. इससे ठीक होने वाले का आंकड़ा 17,88,547 और मौतों की संख्या 3,14,618 हो गई है.
Bureau Report
Leave a Reply