SBI ग्राहक हो जाएं Alert: सिर्फ एक गलत क्लिक से हो सकता आपका एकाउंट खाली

SBI ग्राहक हो जाएं Alert: सिर्फ एक गलत क्लिक से हो सकता आपका एकाउंट खालीनईदिल्ली: देश में लगातार एक से एक ऑनलाइन घोटाले सामने आ रहे हैं. इसी कड़ी में अब आम बैंक खाताधारकों पर भी सेंधमारों की नजर है. ऐसे ही खतरे को भांपते हुए स्टेट बैंक ऑफ इंडिया ने अपने ग्राहकों को अलर्ट किया है. बैंक का कहना है कि अगर आपने जरा सी भी कोताही बरती, तो खाते का सारा पैसा गायब हो सकता है.

भारतीय स्टेट बैंक ने अपने सभी ग्राहकों को रिमोट एक्सेस मोबाइल घोटाले से सावधान किया है. बैंक की ओर से ट्वीट करके ग्राहकों को जानकारी दी गई है कि रिमोट एक्सेस मोबाइल घोटाले के तहत ऑनलाइन ठगी करने वाले, ग्राहकों को कॉल करने खुद को बैंक अधिकारी बताते हुए ग्राहक से उसका वॉलेट या बैंक अकाउंट की केवाईसी पूरी न होने या डेबिट कार्ड ब्लॉक होने की बात कहते हैं, और ग्राहक से एक ऐप डाउलोड करने को कहते हैं. अगर ग्राहक ऐप डाउनलोड कर लेता है तो उसके देखते देखते ठग ग्राहक के फोन या सिस्टम की स्क्रीन को हैक कर उस पर नियंत्रण कर लेते हैं.एक बार फोन पर कंट्रोल करने के बाद ठग ग्राहक के सभी क्रेडेंशियल का इस्तेमाल करके ग्राहक के फोन पर आए ओटीपी को देख कर बैंक खाते से सारे पैसे उड़ा देते हैं.

बैंक से जुड़ी किसी भी जानकारी के लिए https://bank.sbi/ पर लॉगइन करें. बैंक के अधिकृत ऐप जैसे SBIYONO, YONOlite और BHIM SBI pay जैसे ऐप ही इंस्टॉल करें. केवल बैंक के ग्राहक सहायता टोल फ्री नम्बर 18004253800 या 1800112211 पर संपर्क करें. किसी भी लिंक पर क्लिक करने के पहले एक बार सोच लें.

बैंक की ओर से ग्राहकों को किसी और बैंक का एटीएम इस्तेमाल करते समय बेहद सावधान रहने को कहा है. बैंक ने कहा है कि जिन ग्राहकों के खाते से ATM Cards क्लोन (cloned ATM Cards) करके पैसे निकाले गए हैं उन्हें उनके पैसे जल्द से जल्द मिल सकें इसके लिए प्रयास किए जा रहे हैं.  साथ ही बैंक ने ग्राहकों को एटीएम इस्तेमाल करते समय  कुछ सिक्योरिटी टिप्स को ध्यान में रखने की बात कही है.

Bureau Report

Be the first to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published.


*