अन्नपूर्णा रसोई योजना के तहत केवल 5 रुपए में नास्ते में मिला उपमा, खाने को उमड़ी लोगों की भीड़

अन्नपूर्णा रसोई योजना के तहत केवल 5 रुपए में नास्ते में मिला उपमा, खाने को उमड़ी लोगों की भीड़जयपुर: प्रदेश के लोगों के लिए सस्ते खाने की ‘अन्नपूर्णा रसोई योजना’ के तहत पहले दिन शुक्रवार को प्रात: उपमा का नास्ता दिया गया। प्रात: नगर निगम के कार्यालय के पास वेन के पहुंचते ही लोगों का वेन के पास जमा होना शुरू हो गया। लोग उत्सुकतावश नास्ता मिलने का इंतजार कर रहे थे। 

देखते ही देखते लोगों की संख्या कतार में बदल गई। लोगों ने कतारों में खड़े होकर अपनी बारी का इंतजार किया। रात के खाने में चावल, बाजरे का मीठा खींचड़ा, मक्का का मीठा खींच, दाल ढोकली दिया गया। रसोई में साफ सफाई का पूरा ध्यान रखा जा रहा है। खाना तैयार नहीं होने से नास्ता एक घंटा देरी से शुरू हो पाया।

अन्नपूर्णा रसोई योजना में 5 रुपए में नास्ता एवं 8 रुपए में भोजन दिया जा रहा है। 

इसमें गुणवता को ध्यान में रखते हुए रोज अलग अलग मैनू दिया जाएगा। गुणवता पर निगरानी रखने के लिए डिप्टी कंट्रोलर नियुक्त किए गए है जो जगह जगह जाकर गुणवता को जांच रहे है। इसके साथ ही इसकी विडियों ग्राफी भी करवाई जा रही है।

खाने की गुणवता को सराहा। लोगों ने अन्नपूर्णा रसोई योजना के तहत दिए जा रहे नास्ते और खाने की गुणवता को अच्छा बताया। आटो चालक भंवर ने बताया कि इससे गरीब लोगों को भी कम कीमत पर अच्छी गुणवता का नास्ता एवं खाना खाने को मिलेगा। यही नहीं रोजाना नई चीज खाने को मिलेगी। राजसिंह तोमर का कहना है कि खाना तो अच्छा है लेकिन एक ही वैरायटी खाने को मिल रही है। लोगों का कहना है कि गर्म एवं अच्छी गुणवता वाला कम दामों में खाने को मिल रहा है। इससे अच्छा और क्या हो सकता है।

Bureau Report

 

Be the first to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published.


*