नर्इदिल्ली: भारतीय रेलवे स्टेशंस का नाम सुनते ही सबसे पहले खयाल आता है भारी भीड़ आैर लोगों की आवाजाही का, लेकिन अब रेलवे जो योजना बना रहा है उसके बाद रेलवे स्टेशंस पर लोग आपको सात जन्मों तक जीने-मरने की कसमें खाते नजर आएंगे।
रेलवे स्टेशन पर साथ जीने-मरने की कसमों की बात अजीब सी लगती है लेकिन रेलवे इसे लेकर वाकर्इ गंभीर है। अंग्रेजी अखबार टीआेआर्इ की खबर के मुताबिक, रेलवे कम भीड़भाड़ वाले रेलवे स्टेशंस को शादी आैर दूसरे कार्यक्रमों के लिए किराए पर देने की योजना बना रहा है।
पिछले महीने आयोजित रेल विकास शिविर के दौरान प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने रेल अधिकारियों को नए आइडिया देने के लिए कहा था। उस वक्त भी इस पर चर्चा की गर्इ थी।
इस मामले में अभी विचार-विमर्श किया जा रहा है। हालांकि आखिरी फैसला लेने में कुछ समय आैर लगेगा। यदि सरकार इस विचार पर मुहर लगाती है तो आने वाले दिनों में आपको रेलवे स्टेशंस पर लोग सात फेरे लेते नजर आएंगे।
Bureau Report
Leave a Reply