न्यूयार्क: अमेरिका में टेक्सास से जर्मनी जाने वाली लुफ्थांसा एयरलाइन्स की उड़ान को बम हमले की धमकी के बाद सोमवार देर रात न्यूयार्क सिटी हवाई अड्डे की ओर मोड़ा गया।एयरलाइन्स मुख्यालय के अधिकारियों ने यह जानकारी दी।
न्यूयार्क और न्यू जर्सी बंदरगाह प्राधिकरण के प्रवक्ता स्टीव कोलेमन ने बताया कि ह्यूस्टन से फ्रेंकफर्ट जाने वाली उड़ान 441 को सुरक्षित ढ़ंग से उतार लिया गया और स्थानीय समयानुसार रात साढ़े आठ बजे जॉन एफ. केनेडी अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे के एक सुदूर क्षेत्र में ले जाया गया। प्रवक्ता ने बताया कि विमान में 530 यात्री सवार थे। इस घटना में किसी के घायल होने की कोई सूचना नहीं है और हवाई अड्डे पर संचालन भी प्रभावित नहीं हुआ।
Bureau Report
Leave a Reply