नईदिल्ली: डेबिट/क्रेडिट कार्ड या ई-भुगतान के जरिए पेट्रोल-डीजल खरीदने पर सरकार द्वारा घोषित 0.75 प्रतिशत की छूट सोमवार आधी रात से मिलने लगेगी। देश की सबसे बड़ी तेल विपणन कंपनी इंडियन ऑयल कॉर्पोरेशन ने सोमवार को बताया कि डिजिटल-भुगतान माध्यमों को बढ़ावा देने के सरकार के प्रयासों के मद्देनजर सभी पेट्रेल पंपों पर डेबिट/क्रेडिट कार्ड, मोबाइल वॉलेट तथा प्रीपेड लॉयल्टी कार्डों के माध्यम से भुगतान करने पर ग्राहक को 0.75 प्रतिशत की छूट मिलेगी।
उन्होंने बताया कि खरीद के समय ग्राहक को पूरी राशि अदा करनी होगी तथा छूट की राशि कैशबैक के रूप में उसके उसी खाते में वापस आ जाएगी जिससे भुगतान किया गया था। यह राशि अधिकतम तीन दिन कार्यदिवसों में ग्राहक के खाते में आ जाएगी।
गौरतलब है कि सरकार ने गुरुवार को डिजिटल माध्यमों से खरीददारी करने पर कई प्रकार की रियायतों की घोषणा की थी। इनमें पेट्रोल-डीजल खरीदने पर 0.75 प्रतिशत की छूट, ऑनलाइन रेल टिकट खरीदने पर 10 लाख रुपए का मुफ्त दुर्घटना बीमा दावा और राष्ट्रीय राजमार्गों पर ई-भुगतान करने पर 10 प्रतिशत की रियायत शामिल हैं।
केंद्रीय वित्त मंत्री अरुण जेटली ने संवाददाता सम्मेलन में कहा था कि अर्थव्यवस्था में नकदी का प्रवाह कम किया जाएगा और डिजिटल माध्यमों से भुगतान को बढ़ावा देने के लिए रियायतें दी जाएंगी। उन्होंने कहा कि बैंक में पैसा जमा करवा देने भर से काला धन सफेद नहीं हो जाएगा।
जेटली ने कहा कि डिजिटल माध्यम से पेट्रोल-डीजल खरीदने पर 0.75 प्रतिशत की छूट मिलेगी। उन्होंने बताया कि रोजाना करीब साढ़े चार करोड़ लोग डीजल-पेट्रोल की खरीद करते हैं। पेट्रोल पंपों पर डिजिटल माध्यम से भुगतान 20 प्रतिशत से बढ़कर नोटबंदी के बाद 40 प्रतिशत हो गया है।
Bureau Report
Leave a Reply