नर्इदिल्ली: नकदी निकालने की सीमा को जल्द ही हटाया जा सकता है। ये कहना है केंद्रीय वित्त राज्य मंत्री संतोष गंगवार का। गंगवार का कहना है कि नोटबंदी के बाद पिछले पचास दिनों में हालात में सुधार हुआ है।
एक इंटरव्यू के दौरान गंगवार ने कहा कि मुझे बताया गया है कि रोजाना करीब 25 से 30 करोड़ नोट छापे जा रहे हैं। एक जनवरी से नकदी निकालने की सीमा को हटाया जा सकता है। साथ ही उन्होंने कहा कि पिछले कुछ दिनों में लेन-देन में सुधार देखा जा रहा है।
उन्होंने नोटबंदी के बाद लोगों को हो रही परेशानी पर कहा कि नोटबंदी के एेलान से पहले पर्याप्त मात्रा में नोटों की छपार्इ नहीं की जा सकती थी क्योंकि इससे नोटबंदी की खबर पहले की लीक हो जाती। यही कारण रहा कि इसकी घोषणा अचानक की गर्इ।
हम आपको बता दें कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने 8 नवम्बर को 500 आैर 1000 रुपए के पुराने नोटों को बंद करने की घाेषणा की थी। इसके बाद बैंकों आैर एटीएम के बाहर अब तक कर्इ जगहों पर लंबी-लंबी कतारें देखी जा सकती हैं।
Bureau Report
Leave a Reply