जयपुर : दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल शुक्रवार को जयपुर में होने वाली जनसभा में नोटबंदी के जरिए हुए 8 लाख करोड़ रुपए के घोटाले का खुलासा करेंगे।
केजरीवाल की इस सभा को प्रदेश में आप पार्टी के श्रीगणेश के रूप में भी देखा जा रहा है। केजरीवाल की जयपुर में यह पहली जनसभा है।
आम आदमी पार्टी राजस्थान के सहप्रभारी एवं दिल्ली से विधायक नितिन त्यागी ने कहा कि नोटबंदी घोटालों की परतें अब प्याज के छिलके की तरह खुलती जा रही हैं, केजरीवाल 23 दिसंबर को नोटबंदी के घोटाले की कुछ और नई परतें खोलेंगे।
नोटबंदी के कारण प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी देश के आर्थिक हालात सामान्य होने के लिए मोहलत पर मोहलत मांगते जा रहे हैं। उन्होंने 50 दिन का समय मांगा था, 44 दिन बीत चुके हैं, लेकिन हालात आज भी सामान्य नहीं हो पाए हैं।
त्यागी ने बताया कि जनसभा के दिन ही कई लोग पार्टी की सदस्यता ग्रहण करेंगे। सभा में दिल्ली के उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया, जल संसाधन एवं पर्यटन मंत्री कपिल मिश्रा, चांदनी चौक से विधायक अल्का लाम्बा और ओखला से विधायक अमानतुल्ला खान भी अपने विचार रखेंगे।
Bureau Report
Leave a Reply