नईदिल्ली: दिल्ली में अपराध इस कदर पैर पसार चुका है कि खुद राज्य के डिप्टी सीएम तक सुरक्षित नहीं हैं। दिल्ली के डिप्टी सीएम मनीष सिसोदिया के ईस्ट विनोद नगर स्थित ऑफिस में गुरुवार रात चोरी हो गई।
चोरों ने ताला तोड़कर वारदात को अंजाम दिया। ऑफिस से लैपटॉप, कंप्यूटर, लेटरहैड आदि चोरी हुआ है। चोर जाते-जाते सीसीटीवी की डीवीआर भी साथ ले गए, जिसमें फुटेज रिकॉर्ड होता है।
पुलिस ने मामले की तफ्तीश शुरू कर दी है। बताया जा रहा है कि बीती रात ऑफिस के ताले तोड़कर सारा सामान चोरी कर लिया गया। ये सात कमरों का ऑफिस है, जिसमें रखे कंप्यूटर और लैपटॉप में सरकार से संबंधित महत्वपूर्ण जानकारियां थीं।
सीसीटीवी की डीवीआर भी चोरी होने से शंका जताई जा रही है कि वारदात के पीछे कोई राजनीतिक साजिश हो सकती है। ऑफिस में सेंध लगाने का मकसद सूचनाएं चोरी करना हो सकता है। इससे पहले सिसोदिया के सलाहकार के घर से भी महत्वपूर्ण दस्तावेज चोरी होने की वारदात हो चुकी है।
Bureau Report
Leave a Reply