नर्इ दिल्ली : भारत आैर पाकिस्तान के बीच तनाव चरम पर है। दोनों देशों के बीच तनाव को करीब से महसूस करना हो तो पंजाब के ‘वाघा बाॅर्डर’ पर चले जाइए। ये फेमस टूरिस्ट हब अब आपको गुजरात में भी नजर आने वाला है। जी हां, ‘वाघा बाॅर्डर’ की तर्ज पर गुजरात में भारत-पाकिस्तान सीमा पर ‘बाॅर्डर व्यूइंग सेंटर’ बनाकर इसे टूरिस्ट स्पाॅट की शक्ल दी जाएगी।
गुजरात के मुख्यमंत्री विजय रूपानी ने दुनिया भर में मशहूर कच्छ रण उत्सव के उदघाटन समारोह में यह घोषणा की है। यह बनासकांठा जिले के सुइगम गांव में बनाया जाएगा। रूपानी ने कहा कि हम पर्यटकों को वो सारी सुविधाएं उपलब्ध कराएंगे जो वाघा बाॅर्डर पर मिलती हैं।
उन्होंने गिरि वाइल्ड लाइफ सेंचुरी में पांच लाॅयन सफारी पार्कों के निर्माण का भी एेलान किया। इनमें से एक पार्क अमरेली जिले के अंबार्दी में जल्द ही खुलेगा।
वहीं उन्हाेंने भुगाआे के नाम से मशहूर कच्छ की पारंपरिक झोंपड़ियों का भी उदघाटन किया। कार्यक्रम के दौरान मुख्यमंत्री ऊंट की सवारी लेते भी नजर आए।
Bureau Report
Leave a Reply