नईदिल्ली: नए साल से पहले प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी राष्ट्र को संबोधित कर सकते हैं। हालांकि अभी यह पूर्णत: स्पष्ट नहीं है कि उनका संबोधन किस विषय को लेकर होगा लेकिन संभावना जताई जा रही है कि प्रधानमंत्री नोटबंदी, बेनामी संपत्ति जैसे विषयों का जिक्र कर सकते हैं।
एक निजी चैनल की खबर के मुताबिक, प्रधानमंत्री नए साल से पहले देश के नाम संबोधन दे सकते हैं। ऐसे में संभावित विषय को लेकर कयासबाजी भी की जा रही है।
गौरतलब है कि पीएम मोदी ने 8 नवंबर 2016 को रात 8 बजे राष्ट्र के नाम संबोधन में 500 व 1,000 रुपए के पुराने नोटों को बंद करने का ऐलान किया था।
उससे पूर्व उन्होंने सेना अध्यक्षों से बातचीत की थी। जिसे लेकर कहा जा रहा था कि मोदी आतंकवाद पर सख्त रुख दिखाते हुए पाकिस्तान के खिलाफ किसी कठोर कदम का ऐलान कर सकते हैं।
इस बार भी कई मुद्दे चर्चा में हैं, जैसे- कालाधन, बेनामी संपत्ति, करों में राहत, डिजीटल पेमेंट, नोटबंदी पर लोगों का आभार तथा नए साल की शुभकामानाएं आदि। बहरहाल मोदी राष्ट्र के नाम क्या संबोधन देंगे, यह अभी रहस्य ही है।
Bureau Report
Leave a Reply