नईदिल्ली: मोदी सरकार के नोटबंदी के फैसले पर योगगुरु बाबा रामदेव ने अचानक नाखुशी जाहिर कर दी है। एक अंग्रेजी वेबसाइट से खास बातचीत में उन्होंने कहा कि रिजर्व बैंक और दूसरे बैंकों के कुछ अधिकारियों ने नोटबंदी के दौरान बड़ा घोटाला किया है।
रामदेव के मुताबिक यह घोटाला तीन से पांच लाख करोड़ रुपये तक हो सकता है। उन्होंने इसे काफी दुर्भाग्यपूर्ण बताया और कहा कि यह देश के सिस्टम पर गंभीर सवाल खड़े करता है। उन्होंने कहा कि बैंक वालों ने नोटबंदी की आड़ में करोड़ों कमाए। पीएम मोदी ने भी नहीं सोचा होगा कि बैंक वाले इतने बेईमान निकलेंगे।
रामदेव ने कहा, ‘मैंने सरकार को तीन सुझाव भेजे थे। बड़ी करेंसी को वापस लेना, सिस्टम को कैशलेस बनाना व बैंकिंग सिस्टम में पारदर्शिता लाना।’ एक सुझाव तो माना, लेकिन तीनों सुझाव लागू होने के बाद ही सिस्टम ठीक होगा। सरकार की तैयारी पूरी नहीं थी।
एक दिन पहले ही बाबा रामदेव की कंपनी पतंजलि आयुर्वेद लिमिटेड पर हरिद्वार के एडीएम कोर्ट ने ‘गलत प्रचार व भ्रामक विज्ञापन’ मामले में 11 लाख जुर्माना लगाया है। हाल में असम में 150 एकड़ जमीन अधिग्रहण मामले में पतंजलि विवादों में घिरी थी।
रामदेव ने एक सीरियल नंबर के दो नोट होने की बात कही। उन्होंने कहा कि इसमें आरबीआई की भूमिका थी या पूर्व की कांग्रेस सरकार की, यह बहस का मुद्दा है। देश की अर्थव्यवस्था के लिए बड़ा धब्बा साबित होने वाला है।
Bureau Report
Leave a Reply