न्यूयॉर्क : पाकिस्तान के रक्षा मंत्री ने इस्राइल को परमाणु हथियार का इस्तेमाल करने की धमकी दी है। उन्होंने ये बात एक फर्जी खबर को पढ़कर दी है। फर्जी खबर में लिखा था कि इस्राइली रक्षामंत्री ने सीरिया में आईएसआईएस के खिलाफ इस्लामाबाद की भूमिका को लेकर ‘परमाणु हमले’ की धमकी दी है।
एक अंग्रेजी अखबार की एक रिपोर्ट के मुताबिक फर्जी खबर के फैलने के बाद पाकिस्तान के रक्षा मंत्री ख्वाजा मोहम्मद आसिफ ने बिना सोचे समझे परमाणु हथियार के इस्तेमाल की धमकी दी। इस्राइल के रक्षा मंत्री ने ट्विटर के जरिये खबर को फर्जी बताया।
मंत्री ने अपने ट्विटर अकाउंट पर लिखा, ‘इस्राइली रक्षा मंत्री ने सीरिया में दाएश के खिलाफ पाकिस्तान की भूमिका की कल्पना करते हुए परमाणु हिंसा की धमकी दी।’ ‘इस्राइल यह भूल रहा है कि पाकिस्तान भी परमाणु संपन्न है।’
अखबार की खबर के मुताबिक ऐसा लग रहा है कि आसिफ एडब्ल्यूडीन्यूज.कॉम पर प्रकाशित एक फर्जी आलेख का जवाब दे रहे थे। फर्जी खबर का शीर्षक था, ‘इस्राइली रक्षा मंत्री: किसी भी लालच में अगर पाकिस्तान सीरिया में थल सेना भेजता है, तो हम परमाणु हमले से इस देश को खत्म कर देंगे।’
Bureau Report
Leave a Reply