वाराणसी : प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी गुरुवार को अपने संसदीय क्षेत्र वाराणसी पहुंचे। इस दौरान वह संस्कृति महोत्सव में शिरकत करने पहुंचे। उन्होंने कहा कि कला का सम्मान होते रहना चाहिए। कला इंसान को रोबोट बनने से बचाती है।
नरेंद्र मोदी ने कहा
> वाराणसी में 21 सौ करोड़ रुपए की परियोजनाओं का शिलान्यास करने आया हूं।
> इससे पहले कैंसर के इलाज के लिए लोग मुंबई और दूसरे जगह जाते थे।
> ज्यादात मरीज उत्तर भारत के रहने वाले होते थे, उनके लिए राष्ट्रीय स्तर का कैंसर रिसर्च इंस्टीट्यूट बनाने का निर्णय लिया गया।
> इस इंस्टीट्यूट का देखभाल सरकार करेगी जिसका शिलान्यास करने आया हूं।
> जन औषधी का काम भी जारी।
> इससे यूपी, बिहार और झारखंड को फायदा होगा।
> गरीबों को सस्ती और सही दवा देनी है।
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा कि देश में बड़ा सफाई अभियान चल रहा है।
महसूस कर रहे होंगी की कैसी गंध है।
काशी का आशीर्वाद है कि मैंने गंदगी साफ करने का बीड़ा उठाया है।
कुछ लोग कहते हैं कि मोदी ने इतना बड़ा निर्णय ले लिया, लेकिन उनको अनुमान नहीं था।
मैं एक चीज का अनुमान नहीं कर पाया।
मैंने नहीं सोचा था कि देश के कुछ राजनेता और राजनैतिक दल हिम्मते के साथ बेईमानों केे साथ खड़े हो जाएंगे। ये मैने सोचा नहीं था।
पाकिस्तान को घुसपैठियों को देश में भेजना होता है तो क्या करता है, सीमा पर फायरिंग शुरू कर देता है।
इन दिनों कुछ नेता कालेधन वालों को भेजने के लिए पीछ से धकेल रहे हैं। संसद में भी आपने देखा होगा।
Bureau Report
Leave a Reply