नईदिल्ली: टेस्ट क्रिकेट में शतक और सफलता का पर्याय बन चुके भारतीय टेस्ट कप्तान विराट कोहली ने राजधानी दिल्ली के प्रतिष्ठित अखिल भारतीय ओमनाथ सूद मेमोरियल क्रिकेट टूर्नामेंट में अपने पदार्पण मैच में ही शतक ठोका था।
विराट ने 11 साल पहले विद्याजैन अकादमी की ओर से खेलते हुए मालवीय के खिलाफ अप्रेल-2005 में नाबाद 113 रन बनाए थे। उस समय विराट की उम्र मात्र 17 साल थी।
यह दिलचस्प खुलासा हुआ है ओम नाथ सूद मेमोरियल टूर्नामेंट की स्मारिका में, जिसका बुधवार को पूर्व भारतीय ओपनर चेतन चौहान ने यहां विमोचन किया।
टूर्नामेंट के 25वें संस्करण की समाप्ति के बाद स्वर्गीय ओम नाथ सूद के पुत्र एवं टूर्नामेंट आयोजक प्रमोद सूद ने इस स्मारिका को लिखा, जिसमें इसके 25 वर्षों के इतिहास का लेखा-जोखा है। इसमें टूर्नामेंट के इतिहास के सभी आंकड़े हैं। बीसीसीआई के अध्यक्ष अनुराग ठाकुर ने इसके लिसए प्रमोद सूद को बधाई दी है।
Bureau Report
Leave a Reply