हैदराबाद: नोटबंदी के बाद से कालेधन को सफ़ेद करने की कोशिशों में जुटे लोगों की नापाक हरकतों का लगातार पर्दाफ़ाश हो रहा है। प्रवर्तन निदेशालय से लेकर आयकर विभाग और पुलिस बैंकों में हुए ट्रांसेक्शन्स को खंगालते हुए बड़े-बड़े खुलासे कर रही है। इसी बीच हैदराबाद में भी एक बड़ी कार्रवाई को अंजाम दिया गया है।
हैदराबाद पुलिस ने काली कमाई को सफ़ेद करने के आरोप में एक बिज़नसमेन को गिरफ्त में लिया है। सामने आया है कि बिज़नसमेन ने काली कमाई को सफ़ेद करने के लिए 98 करोड़ रूपए की फ़र्ज़ी रसीदें बैंकों में जमा कराई। फिलहाल ईडी और पुलिस इस पूरे मामले की तफ्तीश में जुट गई हैं।
ईडी और पुलिस उस वक्त हैरान रह गईं जब इस बिज़नसमेन से पूछताछ में काले धन के रूप में कमाए गए 98 करोड़ रुपए को नोटबंदी के बाद बैंकों में जमा कराने के लिए अग्रिम भुगतान की फर्जी रसीदें पेश करने की बात सामने आई। इसके बाद इस बिज़नसमेन को गिरफ्तार कर लिया गया।
पुलिस ने बताया कि 65 वर्षीय कैलाश चंद गुप्ता, उनके परिजन और अन्य लोगों की साजिश में कथित भूमिका होने पर सभी के खिलाफ आईपीसी की विभिन्न धाराओं के तहत मामला दर्ज किया है।
Bureau Report
Leave a Reply