यहां नोटबंदी के विरोध में सडकों पर उतरे महिलाएं-आमजन, बना डाली कई किलोमीटर की मानव श्रृंखला

यहां नोटबंदी के विरोध में सडकों पर उतरे महिलाएं-आमजन, बना डाली कई किलोमीटर की मानव श्रृंखलाकोची: नोटबंदी के 50 दिन पूरे हो गए हैं, साथ ही पुराने हो चुके 500 और एक हज़ार रूपए के नोटों को जमा कराने की मियाद भी ख़त्म हो रही है।  इस बीच नोटबंदी से जुडी रोज़ाना नई-नई बातें और खबरें सामनी आ रही हैं।  

इस बीच कोच्ची में लोग नोटबंदी का विरोध जताने के लिए लड़ाकों पर उतरे नज़र आये।  लोगों ने मानव श्रृंखला बनाकर सरकार की ओर से लिए गए तटबंदी के फैसले का विरोध जताया। हालांकि लोगों का एक दूसरे का हाथों में हाथ थामकर मानव श्रृंखला बनाना और नोटबंदी का विरोध करना सियासी कार्यक्रम से जुड़ा हुआ था।  

प्रदेश में सत्तासीन कम्यूनिस्ट पार्टी मार्क्सिस्ट के लेफ्ट डेमोक्रेटिक फ्रंट (एलडीएफ) मानव शृंखला के ज़रिये यह विरोध जताया।  इस तरह का कार्यक्रम राज्य के विभिन्न ज़िलों में आयोजित हुआ। इस तरह से प्रदर्शन करने के पीछे कार्यकर्ताओं और लोगों की दलील थी कि इस व्यवस्था से लोगों को कई तरह की दिक्कतों का सामना करना पड़ा है।  

Bureau Report

 

Be the first to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published.


*