जयपुर: गुलाबी नगर को जल्द ही एक नया टूरिस्ट डेस्टिनेशन मिलने वाला है, जहां लोग अब तक शहर की एेतिहासिक धरोहरों को निहारने में रुचि रखते थे, वहीं अब टूरिस्ट्स जयपुर वैक्स म्यूजियम के जरिए इस शहर के मॉडर्न होने की तस्वीर को देखेंगे। 17 दिसम्बर को नाहरगढ़ पर बने जयपुर वैक्स म्यूजियम की शुरुआत होगी। म्यूजियम का उद्घाटन अभिनेता गोविंदा करेंगे।
इस म्यूजियम को राजस्थान टूरिज्म के साथ मिलकर बनाया जा रहा है। वैक्स म्यूजियम में इंटरनेशनल, नेशनल और हिस्टोरिकल फेसेज के स्टेच्यू को डिस्प्ले किया गया है। इस म्यूजियम का अभी ट्रायल रन चल रहा है, जिसके प्रति टूरिस्ट्स और जयपुराइट्स का उत्साह नजर आ रहा है।
म्यूजियम में 35 नामी लोगों के स्टेच्यू लगाए गए हैं, जिनमें महात्मा गांधी, भगत सिंह, रवीन्द्र नाथ टैगोर, मदर टेरेसा, एपीजे अब्दुल कलाम, अमिताभ बच्चन, दीपिका पादुकोण आदि के स्टेच्यू अट्रैक्शन पॉइंट हैं। म्यूजियम में शीशमहल भी बनाया गया है, जो पूरी तरह से रीक्रिएट किया गया है। यहां राजसी अंदाज में विजिटर्स फोटो भी क्लिक करवा सकते हैं।
Bureau Report
Leave a Reply