फतेहपुर: आनंदपाल के साथ फरार हुआ उसका खास गुर्गा श्रीवल्लभ नागौर पुलिस के हत्थे चढ़ गया है। पिछले तीन दिन से वह शेखावाटी के अलग अलग इलाकों में पुलिस से बचने की फिराक में था लेकिन आखिरकार नागौर के जसवंतगढ़ में पकड़ा ही गया। चूरू व नागौर की पुलिस इसी इलाके में उसको दबोचने का प्रयास कर रही थी लेकिन किसी तरह वह यहां से निकल गया था।
सूत्रों के मुताबिक श्रीवल्लभ 25 दिसंबर को मालासी में था। इसकी भनक तुरंत ही नागौर व चूरू पुलिस को लग गई थी। दोनों जिलों की पांच टीमें उसे ढूंढ रही थी। तभी वह वहां से फतेहपुर की तरफ निकल गया। इसके बाद उसकी लोकेशन नहीं मिली। रातभर पुलिस की टीमें फतेहपुर, सालासर, रतनगढ और सुजानगढ़ इलाके में ढूंढती रही। अगले दिन भी वह इन्हीं इलाकों में रहा। लेकिन उसकी लोकेशन नहीं मिली।
मंगलवार को सुबह जसवंतगढ़ से उसे पुलिस ने दबोच लिया। सूचना थी कि वह इन इलाकों के ठिकानों पर जा सकता है। इस पर पुलिस ने फतेहपुर, रतनगढ़, सालासर व सुजानगढ़ में ऐसे बदमाशों के ठिकानों पर दबिश भी दी थी जो आनंदपाल गिरोह के संपर्क में रहे हैं लेकिन वह वहां नहीं मिला।
Bureau Report
Leave a Reply