ED ने 50 बैंकों में छापेमारी की, हवाला कारोबार-मनी लॉन्ड्रिंग का शक

ED ने 50 बैंकों में छापेमारी की, हवाला कारोबार-मनी लॉन्ड्रिंग का शकनई दिल्ली : प्रवर्तन निदेशालय ने बुधवार को हवाला लेन-देन और मनी लॉन्ड्रिंग के मामले में देश के 50 बैंकों में छापेमारी की। 

इंडिया टुडे की खबर के मुताबिक, नोटबंदी के बाद केंद्र सरकार की ये बड़ी कार्रवाई है। आरोप है कि नोटबंदी के बाद 500 और 1000 रुपए के नोट को हवाला कारोबार और मनी लॉन्ड्रिंग के जरिए बैंकों तक पहुंचाए गए।

न्यूज एजेंसी एएनआई को प्रवर्तन निदेशालय के सूत्रों ने बताया, नोटबंदी के बाद संदिग्ध रूप से हुए लेने-देने के मामले में वह जांच कर रहे हैं। ईडी की नजर उन एकाउंट्स हैं जिसमें अत्यधिक मात्रा में पैसे जमा हुए।

Bureau Report

Be the first to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published.


*